News Room Post

Ajay Devgn: अजय देवगन के ‘मैदान’ को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस तारीख को रिलीज हो सकती है फिल्म, जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ से अब एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) की तरफ से U सर्टिफिकेट दिया गया है। ‘मैदान’ का ट्रेलर 2 मिनट 47 सेकंड का है। आपको बता दें कि ‘मैदान’ का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में अब फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर और फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, मिल रही जानकारी के मुताबिक ‘मैदान’ को रिलीज के लिए 27 अक्टूबर, 24 नवंबर, 29 दिसंबर और 11 जनवरी में से कोई एक डेट मिल सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही मैदान के ट्रेलर को भी लॉन्च कर दिया जाएगा।


सात बार हो चुकी है पोस्टपॉन

अजय देवगन की ‘मैदान’ पहले इसी साल 23 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इस दिन भी इसे रिलीज नहीं किया गया और इसे मिलाकर कुल 7 बार ‘मैदान’ की रिलीज को टाला गया। हालांकि, बताया जाता है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ये एक स्पोर्ट्स फिल्म है और दुनिया भर के फुटबॉल खिलाड़ी ने इसमें सहयोग किया है। ऐसे में मेकर्स एक बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते थे और कोई कमी की गुंजाईश नहीं रखना चाहते थे। इसीलिए बार-बार इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया। हालांकि, अब सेंसर से भी क्लियरेंस मिलने के बाद उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दिखाई देगी।

फिल्म ‘मैदान’ में अजय देवगन ने दिग्गज फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग में दुनिया भर के असली फुटबॉल खिलाडियों ने हिस्सा लिया है और फिल्म में ऑथेंटिक फुटबॉल मैचों की एक सीरीज है। मेकर्स ने जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, थाईलैंड को ‘मैदान’ में आने और मैचों में खेलने के लिए इनवाइट किया। ‘मैदान’ के लिए मैचों की एक सीरीज की शूटिंग की गई, जिसमें भारत को कई देशों के साथ फुटबॉल खेलते हुए दिखाया गया।

Exit mobile version