नई दिल्ली। पिछले 10 सालों से आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा पर राज कर रही हैं और उनकी फिल्में फैंस को बहुत पसंद आती हैं। आज एक्ट्रेस की फिल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ का टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है। फिल्म को फैंस शाम 5 बजे विशेष रूप से फीलमची पर देख सकते हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस का एक फनी वीडियो सामने आया है जिसमें वो तितती से परेशान हैं लेकिन फिर भी उनके चेहरे की खुशी कम नहीं हो रही है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस के साथ आखिर हुआ क्या है।
आम्रपाली ने शेयर किया वीडियो
आम्रपाली ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनकी नाक पर एक तितली बैठी है।एक्ट्रेस तितली को हटाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कुछ हो नहीं पा रहा है। वैसे होगा भी नहीं क्योंकि वो कोई असली तितली नहीं है, बल्कि एप के नए फिल्टर का कमाल है। फिल्टर के जरिए आप अपने चेहरे पर तितली और पांडा के स्टीकर लगा सकते हैं। वीडियो में आम्रपाली तितलियों के बीच काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- मुझे यह फ़िल्टर बहुत पसंद आया, पता नहीं क्यों..।
वायरल हो रहा आम्रपाली का रोजा लुक
फैंस को एक्ट्रेस का अवतार बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- कितना भी कोशिश कर लीजिए लेकिन ये तितली उड़ने वाली नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जंच रहा है आप पर। पोस्ट के नीचे सभी आम्रपाली पर प्यार लुटा रहे हैं। काम की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म रोजा का लुक चर्चा में है। सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई है कि आम्रपाली ने धर्म बदल लिया है लेकिन ये मात्र अफवाह है। एक्ट्रेस का मुस्लिम लुक सिर्फ उनकी फिल्म के लिए है।