नई दिल्ली। ‘गदर 2’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने अब तक 493.65 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। अपने धुंआधार प्रदर्शन से ‘गदर 2’ हिंदी सिनेमा के ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट में शामिल हो गई है। ऐसे में बीती रात मुंबई में ‘गदर 2’ की ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखी गई थी। यहां पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस सक्सेस पार्टी में बी-टाउन की तमाम हस्तियां नजर आईं। दबंग सलमान खान से लेकर अजय देवगन- काजोल और बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स आदित्य रॉय कपूर-अनन्या पांडे तक सभी ने ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में शिरकत की। तो चलिए आपको दिखाते हैं इस शानदार पार्टी में शामिल होने वाली हस्तियों की कुछ झलक…
ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में संजू बाबा यानि संजय दत्त डैशिंग अवतार में पहुंचे। मशहूर कॉमेडियन जॉनी लिवर भी नजर आए। यहां संजय दत्त और जॉनी लिवर गले मिलते भी दिखाई दिए।
बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल ने भी इस पार्टी में धमाकेदार एंट्री की। इस दौरान ये दोनों कपल काफी गॉर्जियस नजर आएं।
ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में सनी देओल के भाई बॉबी देओल, खास दोस्त सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, अनुपमा खेर एक्टर विक्की कौशल और वरुण धवन भी पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे।
बॉलीवुड के दंबग भाईजान यानि कि सलमान खान ने भी इस पार्टी में अपने न्यू लुक के साथ डैपर एंट्री मारी। बता दें कि सलमान और सनी काफी अच्छे दोस्त हैं। सलमान खान ने पार्टी में कार्तिक आर्यन के साथ पोजेज भी दिए।
पटौदी सिब्लिंग्स सारा अली खान और इब्राहिम ने भी पार्टी में शिरकत की। इस दौरान सारा डार्क पिंक जंपसूट में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं तो वहीं कैजुअल लुक में इब्राहिम भी हैंडसम हंक दिखे।
बॉलीवुड के गॉर्जियस कपल में से एक कियारा और सिद्धार्थ ने भी पार्टी में शिरकत की। इस दौरान दोनों ही काफी खूबसूरत नजर आए।
बी-टाउन के रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में नजर आये। हालांकि दोनों ने अलग-अलग एंट्री ली। लेकिन पैपराजी की नजरें इनपर जा टिकी। आदित्य रॉय कपूर जहां हमेशा की तरह डैशिंग लगे तो अनन्या पांडे भी बेहद ग्लैमरस नजर आईं।
ग़दर 2 की सकीना यानि अमीषा पटेल भी पार्टी में पहुंची। इस दौरान अमीषा काफी खूबसूरत नजर आईं। तो वहीं ग़दर 2 में सनी देओल के बेटे बने उत्कर्ष शर्मा ने भी खूब पोज दिए। इस दौरान आमिर खान भी नजर आये। उन्होंने सनी देओल के साथ जमकर पोज भी दिए।