नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक पर जलवा कायम रहता है। एक्ट्रेस की फिल्में इतनी कॉमेडी भरी और इमोशनस से भरी होती हैं,फैंस एक साथ हंसने और रोने को मजबूर हो जाते हैं। अब सावन जल्द ही शुरू होने वाला है और आम्रपाली दुबे पहले से बाबा भोलेनाथ को अपना सब कुछ मानती हैं। ऐसे में सावन से पहले ही एक्ट्रेस का शानदार गीत रिलीज हुआ है।ये गाना एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म का है तो चलिए जानते हैं कि जानते है कि गाने में क्या खास है।
पति-पत्नी के बीच का प्यार दिखाता है गाना
आम्रपाली दुबे की फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी तो सभी को याद होगी, फिल्म टीवी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन अभी तक यूट्यूब पर नहीं आई है, लेकिन अब फिल्म का नया गाना ए भोले बाबा रिलीज हुआ है जिसमें वो बाबा भोलेनाथ से अपने पति यानी निरहुआ की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। एक्ट्रेस गाने में कहती है- अन-धन सोना-चांदी मांगे न तोसे..पियवा के हाथ-साथ छूटे न हम से..भरल- पूरब रहे पूरा आंगल हो..। गाने के लिरिक्स बहुत ही प्यारे हैं और आम्रपाली की एक्टिंग ने गाने में जान डाल दी है।
अनामिका त्रिपाठी ने गाया है गाना
गाने को अनामिका त्रिपाठी ने गाया है और लिरिक्स ओम झा ने लिखे हैं। फिल्म का एक और गाना बिना बोलवले गउरा आपको रोने पर मजबूर कर देगा क्योंकि ये गाना कल्पना पटवारी ने गाया है, जिसमें लड़की अपने ही मायके में पराया महसूस करती है। गाना सुनकर आपका रोना तय है। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म टीवी पर रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म अभी तक यूट्यूब पर रिलीज नहीं हो पाई है।