News Room Post

Anupama Serial Update: अनुपमा के ऊपर टूटा दुखो का पहाड़, तोषू हुआ हॉस्पिटल में एडमिट

नई दिल्ली। शो की शुरुआत में दिखाया गया कि अनुपमा और माया बैठ कर बात कर रहे होते है जिस पर माया अनुपमा से कहती है कि आप अपने तीनों बच्चों से बहुत प्यार करती है ना जिस पर अनुपमा कहती है कि तीनों नहीं चारों मैं अपने चारों बच्चों को काफी प्यार करती हूं। वहीं शाह हाउस में तोषू का अस्सीटेंट भागते हुए आता है और वह वनराज से कहता है कि सर तोषू सर को कुछ हो गया है जिसपर वनराज गुस्से में कहता है कि तू यहां से चला जा फिर वह कहता है सर सच में तोषू सर की तबियत खराब है जिस पर पूरे घर वाले बाहर आकर देखते है तो उन्हें तोषू जमीन पर लेटा दिखता है जिस पर पूरा शाह हाउस भाग कर तोषू को उठाता है और हॉस्पिटल लेकर जाते है।

तोषू हुआ हॉस्पिटल में एडमिट

वहीं इधर अनुपमा कह रही होती है कि अगर मेरे चारों बच्चों में किसी को भी कुछ हो जाए तो मुझे बेचैनी होने लगती है और अनुपमा को इंटीयूशन आने लगते है जिस पर माया पूछती है कि क्या हुआ अनुपमा, वहीं अनुपमा जब रात में सो रही होती है तो उसे बहुत घबराहट होती है समर अनुपमा को कॉल करता है लेकिन वह उठाती नहीं है फिर अनु जब पानी पीने के लिए उठती है तब देखती है समर कॉल कर रहा है जब वह समर को पूछती है क्या हुआ समर सब ठीक है इस पर समर अनुपमा को तोषू के बारे में बताती है जिससे अनुपमा दंग रह जाती है और रोने लगती है उसकी आवाज सुनकर अनुज भी उठ जाता है और उससे पूछता है क्या हुआ जिस पर अनुपमा घबराते हुए बताती है कि तोषू हॉस्पिटल में एडमिट है, यह सुनते ही अनुज, अनुपमा को लेकर हॉस्पिटल के लिए निकलता है।

बा ने अनुपमा को सुनाई खरी-खोटी

वहीं अनुपमा हॉस्पिटल पहुंचती है और तोषू को इस हालत में देख के परेशान हो जाती है, और खूब रोती है। अनुपमा तोषू के साथ बिताया पूरा बचपन याद करती है और खूब रोती है वहीं बा अनुपमा को कोसना शुरू कर देती है कि तुम्हारी वजह से हुआ है तुमने हमेशा से अपने एक बच्चे पर ध्यान दिया है बाकी के तीन को भूल गई हो उसकी शादी शुदा जिंदगी पर आग लगा दी जिसके बाद वनराज उसे रोकते है कि ये वक्त नहीं है ये सब बातों का हम हॉस्पिटल में है जिस पर बा कहती है हुआ भी तो इसकी वजह से है ये तो तोषू को जेल भेज कर उसे सबक सिखाना चाहती थी। जिसके बाद अनुपमा कहती है बस एक बार मेरा बेटा सही हो जाए फिर आप को जितना कोसना हो कोस लीजिएगा।

Exit mobile version