News Room Post

Anupamaa 21 April 2022: अनुज-अनुपमा की शादी रोकने के लिए शो में होगी नए शख्स की एंट्री! बा भेजेगी बुलावा

Anupamaa 21 April 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और वनराज एक दूसरे से बात करते हैं। बा वनराज से कहती है कि 17 साल पहले मैंने अनु को अमेरिका नहीं जाने दिया। मैंने हमेशा अपनी सास की बात मानी लेकिन कभी अपनी बहू को उनकी बात नहीं मानने दी।

नई दिल्ली। अनुपमा टीवी सीरियल में अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां चल रही हैं। शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं।बीते एपिसोड में आपने देखा कि  अनुज और अनुपमा के लिए बहुत सारे गिफ्ट आते है जो उनके लिए किसी आशीर्वाद की तरह है। लोगों का इतना प्यार देखकर अनुज और अनुपमा फूले नहीं समाते। शो में एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज अपनी शादी को लेकर खुश हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज की तिलक की रस्में चल रही हैं। बाबूजी, समर, देविका, किंजल, पारितोष अनुज के घर गए हुए हैं।

बा और वनराज होंगे परेशान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा और वनराज एक दूसरे से बात करते हैं। बा वनराज से कहती है कि 17 साल पहले मैंने अनु को अमेरिका नहीं जाने दिया। मैंने हमेशा अपनी सास की बात मानी लेकिन कभी अपनी बहू को उनकी बात नहीं मानने दी। लेकिन लगता है कि इस बार हम अनु को नहीं रोक पाएंगे। वनराज बा पर भड़क जाता है और उन्हें याद दिलाता है कि अनु का अब इस घर से कोई लेना देना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ अनुज के घर पर शादी की रस्में चल रही हैं। बाबूजी रस्म के दौरान थोड़ा बैचेन महसूस करते हैं। अनुपमा वीडियो कॉल पर सब कुछ देख रही होती है तभी वनराज अनुपमा के कमरे में आता है तो उसे वीडियो कॉल पर बात करता देख आग बबूला हो जाता है। वो वापस अपने कमरे में चला जाता है।

अनुज देगा अनुपमा को सरप्राइज

इसके बाद सभी लोग घर आते हैं और सबका चेहरा लटका देख अनुपमा पूछती है कि क्या अनुज से कोई गलती हुई है। ये बात सुनकर वनराज और बा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। हालांकि बाबूजी समेत सभी लोग मजाक कर रहे होते हैं। बाबूजी कहते हैं अनुज रात को 11 बजे आएगा और तुझे लेकर जाएगा। ये बात सुनकर बा तुनक जाती है कि रात को सिर्फ पार्टियां होती हैं या अय्याशी। बाबूजी कहते हैं कि तुझको क्या लेना देना। वही बा अपनी मां को फोन पर अनुपमा की शादी के बारे में बताती है।

Exit mobile version