News Room Post

Bhojpuri Devi Geet: फैंस के लिए नवरात्रि से पहले खास तोहफा है गाना ‘अढ़हुल के फूल’, समर सिंह और पल्लवी ने बताया कैसे करें माता रानी को खुश

नई दिल्ली। इस बार शरद नवरात्रि 2022, 26 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। नवरात्रि में माता रानी को खुश करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री से लगातार एक के बाद सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं और सॉन्ग्स को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। अब देसी स्टार और सिंगर समर सिंह का एक और नया गाना रिलीज हुआ है जिसे सुनकर नवरात्रि का मजा दौगुना हो जाएगा। गाने का नाम है ‘अढ़हुल के फूल’ (Adhahul Ke Phool)। गानों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी भी नजर आ रही हैं और गाने पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं।

पल्लवी ने लगाए जोरदार ठुमके

गाने की शुरुआत में समर सिंह माता रानी की चुनरी और नारियल बेचते दिख रहे हैं। वो कहते हैं कि माता रानी को चढ़ाने और अपने सोए भाग जगाने के लिए नारियल ले लो। गाने में पल्लवी कहती हैं कि उन्हें नारियल और चुन्नरी सब कुछ अच्छा-अच्छा चाहिए और वो भी बिना गलती के। समर सिंह कहते हैं कि नारियल और फूल दोनों ताजा हैं और माता रानी के पसंदीदा फूल अढ़हुल का फूल भी बिल्कुल ताजे हैं। इसे चढ़ाकर माता रानी से आशीर्वाद लीजिए। गाने में समर सिंह एक दुकानदार बन हैं जबकि पल्लवी एक ग्राहक हैं। गाने में पल्लवी का जोरदार डांस भी सुर्खियों में हैं। गाने में वो बिल्कुल ट्रेडिशनल अवतार में दिख रही हैं। उन्होंने ब्लू साड़ी और पिंक ब्लाउज पहना है जो उनपर काफी जच रहा है।


मस्तमौला दुकानदार बने समर सिंह

वहीं समर सिंह एक मस्तमौला दुकानदार बने हैं और काफी अच्छे अंदाज में नारियल, चुनरी और फूल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि गाने में समर और पल्लवी ने परफॉर्म करने के साथ- साथ अपनी मधुर आवाज भी दी है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अब तक गाने को 146,445 लोग देख चुके हैं।गाने आते ही लोगों के जुबान पर छा गया है।

Exit mobile version