नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बा की हरकत के बाद अनुपमा अपने आप को विश्वास दिलाती है कि कुछ गलत नहीं होगा। आने वाले एपिसोड में दो ट्विस्ट आने वाले है जिसमें अनुपमा-अनुज को पता चलेगा कि अंकुश की नाजायज औलाद है और दूसरा मोहित से बढ़ती काव्या की नजदीकियां।
वनराज को लगेगा झटका
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या साफ-साफ कह देती है कि अगर तुम्हें लगता है कि तुम मेरे काम को छोटा बोलेंगे और मैं काम छोड़ दूंगी तो, भूल जाओ। अब तुम घर की परेशानियां देखो और मैं अपना करियर देखूंगी।उधर कपाड़िया हाउस में अनुज और अनुपमा माया के बारे में बात करते हैं कि इतनी जल्दी छोटी माया से कैसे घुल-मिल गई। अनुपमा कहती है कि बच्चे ऐसे ही होते हैं। स्वीटी भी काव्या-काव्या करने लगी थी। जिसके बाद दोनों मिलकर खाना बनाने लगते हैं।वहीं माया अनुज और अनुपमा की नींद उठाने का प्लान कर रही है।
संक्रांति पर होगी माया की एंट्री
शाह हाउस में भी संक्रांति की तैयारियां चल रही है। काव्या सभी को एक इवेंट में चलने के लिए कहती है और सभी लोग मान भी जाते हैं। तभी मोहित काव्या को लेने के लिए आता है और उससे गले मिलता है। ये सब देखकर वनराज को बहुत बुरा लगता है लेकिन वो कुछ कहता नहीं है।काव्या मोहित को घर लेकर आती है और सभी से मिलवाती है। वही कपाड़िया हाउस में छोटी अनु एक ड्रेस की डिमांड करती है लेकिन अनुज कहता है कि ड्रेस को ऑर्डर करने के बाद आने में समय लगेगा लेकिन अनुपमा खुद उसे बनाने के लिए कहती है। इसी बीच बरखा खुलासा करती है कि अंकुश की एक नाजायज औलाद है और वो उसे घर में लाना चाहता है। हालांकि इसी दौरान कोई छिप कर पूरे परिवार की वीडियो बना रहा है। आने वाले एपिसोड में माया छोटी के लिए वही ड3ेस भेजती है जो उसने मांगी थी।