News Room Post

Anupamaa 27 June 2022:अनुपमा के ससुरालवालों के सामने लीला करेगी गजब की ‘लीला’, सिखाएगी कपाड़ियाज को सबक

Anupamaa 27 June 2022: बरखा के आने से शो का पारा पहले से ज्यादा गर्म हो चुका है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा कहती है कि गोद भराई पर ससुराल और मायके दोनों पक्षों का अधिकार है। इसलिए गोद भराई शाह हाउस में होगी और कल ही होगी।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल्स अनुपमा में रोजाना काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में रोज नए तमाशे हो रहे हैं। बरखा के आने से शो का पारा पहले से ज्यादा गर्म हो चुका है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा कहती है कि गोद भराई पर ससुराल और मायके दोनों पक्षों का अधिकार है। इसलिए गोद भराई शाह हाउस में होगी और कल ही होगी। वहीं राखी ताना मारती है कि अनुपमा के ससुराल वालों को भी न्योता दे दी हूं लेकिन तभी बा मना कर देती है और कहती है कि अनुपमा के ससुराल से सिर्फ जीके, अनुपमा और अनुज ही आएंगे।

बापूजी देंगे कपाड़ियाज को न्योता

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बा से लड़ती है कि उसके ससुरालवालों को बुलाया जाए लेकिन बा नहीं मानती है। बाबूजी आकर कहते हैं कि वो अनुपमा के ससुरालवालों को न्योता देंगे। बापूजी बरखा को वीडियो कॉल करते हैं और गोदभराई के लिए इनवाइट करते हैं। सभी लोग बहुत खुश होते हैं लेकिन लीला यानी की बा ठान लेती है कि वो अनुपमा के ससुरालवालों का ऐसा स्वागत करेगी कि वो जिंदगीभर याद रखेंगे। वहीं किचन में अनुपमा अनुज से एक दिन रुकने की परमिशन मांगती है और अनुज नाराज हो जाता है। वो कहता है कि वो भी उसके साथ रुकेगा।

बा मिलाएगी वनराज को फोन

वहीं दूसरी तरफ बा अनुज को फोन मिलाती है और गोदभराई के बारे में बताती है। गोद भराई की बात सुनकर वनराज इमोशनल हो जाता है लेकिन कहता है कि अगर कल का शुभ मुहूर्त है तो गोद भराई कल ही कर दीजिए। वनराज कहता है कि उसकी शर्ट और एटीएम में पैसे रखे हैं। जितने चाहे ले लीजिए और कम पड़ेंगे तो वो कही से भी अरेंज कर लेगा। लेकिन गोद भराई में कपाड़ियाज को मत बुलाना। वहीं पाखी, तोशू, समर और बापूजी मिलकर पैसे जमा करते हैं।

Exit mobile version