नई दिल्ली। अगर आप 90 के किड्स हैं तो आपको भयानक हॉरर शो ‘आहट’ तो याद होगा, जो हफ्ते के दो दिन शनिवार और रविवार को रात में आता था। इस सीरियल को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े होना तय था,क्योंकि आहट सीरियल 90 के दशक का सबसे डरावना शो था। अगर आपने इस सीरियल के कुछ एपिसोड्स को मिस कर दिया है या आप दोबारा इस शो को देखने की चाहत रखते हैं तो अब शो के सारे एपिसोड्स को ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। शो के 558 एपिसोड्स को आप दोबारा देख सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शो के एपिसोड्स को आप कहाँ देख सकते हैं।
अगर आपके साथ सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन है तो वहां सीरियल के सारे एपिसोड्स को स्ट्रीम कर दिया गया है। अगर सब्सक्रिप्शन नहीं है तो एपिसोड्स को आप फ्री में भी देख सकते हैं। हॉरर टीवी का नाम एक यूट्यूब चैनल है जिसपर 20 साल पुराने शो के 558 एपिसोड डाल दिए गए हैं। वहां एक और आधे घंटे के बारे सारे एपिसोड्स है, जिन्हें देखकर आपको डर लग सकता है।
बता दें कि हॉरर शो आहट का पहला एपिसोड 20 साल पहले 1995 में आया था। 1995 से शुरू होकर ये सीरियल 2015 तक चला था और टीवी पर राज किया था। शो के 6 सीजन सामने आए थे लेकिन 2015 के बाद शो को खत्म कर दिया गया। सीरियल को बनाने वाले बी.पी. सिंह थे जबकि इसी सीरियल से शिवाजी साटम,टॉम आल्टर,ओम पुरी, मंदिरा बेदी, वीरेंद्र सक्सेना जैसे कलाकारों को नई पहचान मिली थी। ये सीरियल इतना ज्यादा डरावना होते थे कि अकेले देखने की हिम्मत नहीं हो पाती है। अगर फिर से वो हिम्मत जुटाना चाहते है और सीरियल को देखना चाहते हैं तो जाकर यूट्यूब और सोनी लाइव पर देख सकते हैं।