News Room Post

Aamir Khan: बर्थडे से पहले एक इंटरव्यू में भावुक हुए आमिर खान,पूर्व पत्नी किरण राव को लेकर कही ये बात

Aamir Khan: ‘मैं मानता हूं कि लोगों को यह समझ में नहीं आता, इसे समझना मुश्किल है क्योंकि आमतौर पर ये होता नहीं है। ये होता नहीं है। मैं और किरण जी एक दूसरे को बहुत चाहते हैं। हम सही मायनों में एक-दूसरे को फैमिली मानते हैं। लेकिन हसबैंड-वाइफ के तौर पर जो हमारा रिश्ता है, उसमें तब्दिली आई। हम शादी जैसे संस्था को पवित्र रखना चाहते थें इसीलिए हमने ऐसा फैसला किया।’

amir

नई दिल्ली। कल यानी 14 मार्च को बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपना 57 वां जन्मदिन मनाएंगे। लेकिन इससे पहले ‘न्यूज 18 इंडिया’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने जीवन के अनछुए पहलुओं का खुलासा किया है। इस इंटरव्यू में पहली बार आमिर खान अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को याद कर भावुक होते नजर आए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बात की है। आमिर ने किरण राव से अलगाव के बारे में बात करते हुए अलग होने की वजह भी बताई। क्या है वो वजह? आइए जानते हैं..

‘हम और किरण एक दूसरे को बहुत चाहते हैं लेकिन हसबैंड-वाइफ वाले रिश्ते में तब्दिली आई’- आमिर खान

इंटरव्यू को होस्ट कर रहे एंकर किशोर आजवानी ने जब किरण से अलगाव पर सवाल किया तो आमिर ने कहना शुरू किया कि, ‘दरअसल मैं और किरण जी एक-दूसरे को बहुत चाहते हैं, हमारे दिल में एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार, इज्जत और मोहब्बत है।..’ फिर बीच में ही टोकते हुए एंकर ने जब पूछा कि फिर स्टेटमेंट जारी करने की नौबत क्यों? लोग ये नहीं समझ पा रहें? तो आमिर ने जवाब में कहा कि, ‘मैं मानता हूं कि लोगों को यह समझ में नहीं आता, इसे समझना मुश्किल है क्योंकि आमतौर पर ये होता नहीं है। ये होता नहीं है। मैं और किरण जी एक दूसरे को बहुत चाहते हैं। हम सही मायनों में एक-दूसरे को फैमिली मानते हैं। लेकिन हसबैंड-वाइफ के तौर पर जो हमारा रिश्ता है, उसमें तब्दिली आई। हम शादी जैसे संस्था को पवित्र रखना चाहते थें इसीलिए हमने ऐसा फैसला किया।’


जुलाई 2021 में आमिर ने किरण से अलग होने का किया था फैसला

बता दें कि आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से जुलाई 2021 में अलग होने का फैसला किया था। साल 2021 में आमिर और किरण ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए तलाक का ऐलान किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब वो पति-पत्नी नहीं हैं। हालांकि माता-पिता और एक परिवार की तरह ही साथ रहेंगे।

आमिर ने की हैं दो शादियां

आमिर ने अपनी लाइफ में दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, उस समय वो 21 साल के थे। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम ‘जुनैद खान’ और ‘इरा खान’ हैं, लेकिन साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, जिससे उनका एक बेटा है जिसका नाम ‘आजाद’ है।

Exit mobile version