News Room Post

Happy Birthday Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के जन्मदिन पर जानें अनसुने किस्से

aamir khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जानें वाले आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। साढ़े 3 दशक से भी ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके आमिर अपनी अलग जगह बना चुके हैं। अपनी अदाकारी के जरिए वो दर्शकों के दिल में अलग जगह बना चुके हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं।

— क्या आपको पता है मिस्टर परफेक्शनिस्ट को ईटिंग डिसऑर्डर है। कोई भी उनके साथ बैठकर खाना नहीं खा सकता। इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी किरण राव ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जिसके मुताबिक, आमिर अगर स्ट्रिक्ट डाइट पर भी रहते हैं, तो भी उनकी टेबल पर रखा सारा खाना खाते हैं।

— आमिर खान ने एक्टर बनने से पहले फिल्ममेकिंग में हाथ आजमाया था। उस वक्त वो सिर्फ 16 साल के थे। उन्होंने आदित्य भट्टाचार्य के साथ साइलेंट फिल्म पैरानोइया बनाई थी।

— इतना ही नहीं उन्होंने आवंतर नाम नाम के एक थिएटर में भी काम किया है। जिसके बाद उन्होंने बाद में महसूस किया कि उन्हें कैमरा का सामने भी आना चाहिए। इसके बाद वो आज बड़ा नाम है।

— आमिर खान अवार्ड शो में नहीं जातें। उन्होंने इसलिए ऐसा किया क्योंकि फिल्म घायल के लिए सनी देओल को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। लेकिन इसी साल आमिर भी फिल्म दिल के लिए नॉमिनेट हुए थे। लेकिन आमिर को अवॉर्ड नहीं मिला। जिसके बाद से उन्होंने अवार्ड शो में जाना बंद कर दिया।

— क्या आप जानते हैं कि आमिर खान को लाउड म्यूजिक से नफरत है। कोई भी उनके साथ पार्टी नहीं कर सकता क्योंकि वो बार-बार वोल्यूम कम करने के लिए कहते हैं।

— आमिर खान ने 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीता है। फिल्म लगान, तारे जमान पर और 3 इडियट के लिए उन्हें इन अवॉर्ज से नवाजा जा चुका है। साल 2003 में उन्हें पद्मश्री से स्मानित किया गया और साल 2010 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया।

Exit mobile version