नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। जिसमें आमिर खान के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी नजर आ रहे है। बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बुरी तरह से फ्लॉप साबित होने के बाद 57 साल के आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। फिल्म से दूर होने के बाद वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ एक्स वाइफ किरण राव को देखा गया। इस शादी समारोह में आमिर खान जमकर थिरकते हुए भी दिखाई दिए। इसके साथ ही अपनी सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के हिट गाना ‘आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बन के’ भी गुनगुनाते हुए नजर आए।
Bollywood GOAT #AamirKhan spotted singing ‘aye ho mere zindagi mein’ at a wedding event in Bhopal #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin #pathaanboxoffice#TejasswiPrakash #TejRan #PriyankaChaharChaudhary #Shehzada #KritiSanon #Peshawarunderattack #KritiSanon #PriyankaChopra pic.twitter.com/6STS2MQXiz
— Sanjana Gupta (@SanjanaG_) January 31, 2023
सोशल मीडिया आमिर खान के ये दोनों वीडियो काफी वायरल हो रहे है। वीडियो में आमिर खान, पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी और एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म गुंडे के हिट गाने ‘तूने मारी एंट्रियां’ पर थरक रहे है। जहां आमिर खान भारतीय पोशाक में दिखाई दे रहे है, वहीं कार्तिक आर्यन काले कलर के कोट पेंट में है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है।
विवाह समारोह में शामिल हुए आमिर खान !!#AamirKhan pic.twitter.com/zhfwTxTaqI
— Khabri Singh (@Khabrisinghnews) January 31, 2023
उधर वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने आमिर खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को निशाने पर भी लिया। हालांकि कुछ लोगों ने उनके इस वीडियो काफी पसंद भी किया।
#AamirKhan sings Raja Hindustani song, dances with #KartikAaryan at Bhopal wedding. Watch https://t.co/kAO2X2bS2q #WeRIndia pic.twitter.com/BZbKopuwSX
— Werindia (@werindia) January 31, 2023