News Room Post

सिर्फ दिखावे के Perfectionist और Idealist हैं आमिर खान, असल जिंदगी में उनकी ऐसी है छवि

aamir khan

मुंबई। एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी दूसरी बीवी किरण राव को तलाक देने के बाद से चर्चा में हैं। यूं तो आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। बॉलीवुड में उनकी तारीफ की जाती है कि आमिर हर काम को मन से डूब कर करते हैं और बेहतरीन करते हैं, लेकिन आमिर की जिंदगी पर नजर डालें, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। बॉलीवुड में नाम कमाने वाले इस एक्टर की जिंदगी में न तो परफेक्शन का कोई मतलब है, न ही वो आइडियल होने लायक हैं।

पहली बीवी रीना और दूसरी पत्नी किरण को तलाक देने के बाद ही आमिर खान चर्चा में नहीं आए। वह अपने और तौर तरीकों की वजह से पहले भी विवादों का दामन थामते रहे हैं। आमिर से उनका पूरा परिवार परेशान रहा है। भाई फैजल हो या बेटी इरा। आमिर की वजह से उनके परिवार में हालात कभी सुखद नहीं रहे।

हालत यह है कि आमिर की बेटी इरा ने खुद खुलासा किया है कि बीते चार साल से वह डिप्रेशन की शिकार है। इसके लिए वो दवाइयां ले रही है। बात करें भाई फैजल खान की, तो आमिर के साथ साल 2000 में मेला में काम करने वाले फैजल ने उनका घर छोड़ दिया था। फैजल के मुताबिक उन्हें भी मानसिक रोगी बताया जा रहा था। जबरदस्ती दवाई खिलाई जाती थी। इतना ही नहीं, फैजल की संपत्ति भी कथित तौर पर आमिर ने हड़प ली।
आमिर के साथ रहकर किरण राव भी बहकती रहीं। एक टीवी शो में किरण के हवाले से आमिर ने कह दिया कि जिस तरह देश के हालात हैं, उसमें उन्हें यहां रहने में डर लगता है।

2006 में वह मेधा पाटकर के नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े थे और अपनी फिल्म फना की रिलीज से पहले चर्चा में आकर मेधा को भी नमस्ते कह दिया था। आमिर की आइडियलिस्टक छवि पर दाग लगने का सिलसिला जारी है। हाल ही में उनकी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरों से पता चला कि फिल्म के लोकेशन पर आमिर की टीम ने कचरे का अंबार लगा दिया था। अब देखना ये बाकी है कि आमिर का नया कौन सा कारनामा सामने आता है।

Exit mobile version