नई दिल्ली। कयामत से कयामत तक से अपना करियर शुरू करने वाले आमिर खान फिलहाल ब्रेक पर हैं। एक्टर अब एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूस करने का काम भी कर रहे हैं। आमिर खान ने पहली फिल्म से 11 हजार की कमाई की थी, जिसके बाद से एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज अपनी कड़ी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है और महंगी लग्जरी चीजों के मालिक भी है। तो चलिए जानते हैं कि आमिर खान ने कितने करोड़ की संपत्ति बना ली है।
कितनी करोड़ है संपत्ति
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो आमिर खान 1862 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर के कई बिजनेस भी हैं। रियल एस्टेट में निवेश भी करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के करोड़ों रुपये चार्ज भी करते हैं।
एक फिल्म का लेते हैं इतने करोड़
आमिर खान एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं। एक्टर ने अपनी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए 50 करोड़ रुपये लिए थे। जबकि सीक्रेट सुपरस्टार में छोटा सा रोल करने के लिए 12 करोड़ लिए थे, जबकि दंगल के लिए एक्टर ने 275-300 करोड़ लिए थे। इसमें फिल्म की फीस के अलावा प्रॉफिट रेट भी शामिल हैं।
75 करोड़ के बंगले के हैं मालिक
आमिर खान के पास एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत ही 75 करोड़ है। ये बंगला बेवर्ली हिल्स के पास है, जो देखने में भी काफी रॉयल है।इसके अलावा सी फेसिंग बंगला मुंबई में भी है, जो कि 5,000 वर्ग फुट में बना है। इस बंगले की कीमत भी 60 करोड़ रुपये आंकी गई है। आमिर के पास एक पंचगनी फार्महाउस भी है, जिसमें हरियाली ही हरियाली है। इस संपत्ति को आमिर ने 7 करोड़ में खरीदा था लेकिन अब इसकी कीमत चौगुनी हो गई है।
लग्जरी कारों के हैं मालिक
आमिर खान लग्जरी गाड़ियों का शौक रखते हैं। उनके पास Mercedes-Benz S600 है जिसकी कीमत 10.50 करोड़ हैं। इसके अलावा एक्टर के पास Rolls-Royce Ghost भी है जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ है।