नई दिल्ली।सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता आमिर खान फिलहाल ब्रेक पर हैं। अपनी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने कुछ समय के ब्रेक का ऐलान किया। जिसके बाद वो अपनी बेटी इरा की शादी रस्मों में बिजी नजर आए। इरा की शादी जल्द होने वाली है। एक्टर ने महाभारत बनाने का भी ऐलान किया था लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रहे निगेटिव रिस्पांस की वजह से उनका ये ख्वाब अधूरा ही रह गया। अब एक्टर अपने खाली समय में क्या काम कर रहे हैं, ये जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस बात का खुलासा अब हो गया है।
रोज एक घंटा करते हैं रियाज
एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि वो इस वक्त अपनी सारी ऊर्जा को क्लासिकल म्यूजिक को सीखने में लगा रहे हैं और मराठी भाषा सीखने पर भी जोर दे रहे हैं। ईटाइम की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्टर रोजाना एक घंटे अपने म्यूजिक को निखारने को देते हैं..मतलब वो रोजाना एक घंटे रियाज करते हैं।
एक्टर ने शास्त्रीय संगीत को सीखने के लिए एक्टर ने टीचर्स को हायर कर रखा है, जो उन्हें संगीत के पास ले जाते हैं। बता दें कि समय के साथ एक्टर का इंटरेस्ट बदल जाता है। पहले आमिर को खाना बनाने का शौक था और उन्होंने अच्छा खाना बनाना सिखाने के लिए अपनी मां की मदद ली थी। आज आमिर के बेटर कुक हैं।
फिल्म का निर्माण कर रहे एक्टर
फिलहाल भले ही आमिर एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन वो फिलहाल वो फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका नाम है लाहौर, 1947..। इस फिल्म में बतौर एक्टर सनी देओल को कास्ट किया है, जिनकी इस साल की फिल्म गदर-2 ब्लॉकबस्टर रही हैं। इसके अलावा एक्टर तारे जमीन पर के सीक्वल सितारे जमीं पर भी ला रहे हैं। हालांकि ये दोनों ही फिल्में फ्लोर पर कब आने वाली है, इसकी जानकारी नहीं है।