News Room Post

करीना संग हर फिल्म में रोमांस करने की ख्वाहिश : आमिर

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने शुक्रवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में अपनी सह-कलाकार करीना कपूर खान के लिए एक बेहद ही प्यारा सा संदेश लिखा है।

aamir khan

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने शुक्रवार को वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपनी सह-कलाकार करीना कपूर खान के लिए एक बेहद ही प्यारा सा संदेश लिखा है। आमिर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हैप्पी वैलेंटाइंस डे करीना। काश हर फिल्म में मैं तुम्हारे साथ रोमांस कर पाता..स्वाभाविक तौर पर ऐसा कर पाता हूं..मेरी तरफ से तुम्हें प्यार।”

आमिर ने इस पोस्ट के साथ अपनी इस फिल्म के एक पोस्टर को भी साझा किया है, जिसमें करीना उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रही हैं।

‘लाल सिंह चड्ढा’ स्वयं आमिर खान द्वारा निर्मित है और इसका निर्देशन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बना चुके अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है। यह साल 1994 में आई हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का आधिकारिक रूपांतरण है, जिसमें टॉम हैंक्स थे। यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा आमिर और करीना ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ में साथ नजर आ चुके हैं।

Exit mobile version