News Room Post

Ira Khan Video: ‘मेरी हालत ऐसी हो गई थी जहां से…’, अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर आमिर खान की बेटी इरा खान का बड़ा खुलासा

Ira Khan Video

नई दिल्ली। बॉलीवुड की चमकती दुनिया हर किसी को अपना बना लेती है। हर कोई मंहगे-मंहगे कपड़े-घर-गाड़ी और सेलेब्स की तरह ही चर्चा में रहना चाहता है। कई बार लोगों के मन में सेलेब्स के बच्चों को लेकर भी ये बात आती है कि वो कितने खुश रहते होंगे। उन्हें हर तरह की सुविधाएं मिलती है। टेंशन तो उन्हें न के बराबर होती होगी। अगर आपके मन में भी बॉलीवुड सेलेब्स और उनके बच्चों को लेकर ये बात रहती है तो आप गलत है। आज हम आपको एक ऐसे स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले साल तक डिप्रेशन में थीं। एक वक्त तो उनकी लाइफ में ऐसा आ गया था जब उन्हें ये लगता था कि वो इससे कभी बाहर नहीं आ पाएंगी लेकिन अब जब वो खुद इससे बाहर आ चुकी हैं तो वो दूसरे लोगों की मदद कर रही हैं।

कौन है ये स्टार किड

जिस स्टार किड की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान हैं। जी हां, इरा खान ने खुद अपनी मेंटल हेल्थ (Ira Khan Mental Health) का खुलासा किया है। इरा खान ने बताया है कि वो डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं। खुद गंभीर रूप से मानसिक बीमारी से जूझने के बाद अब दूसरों को इससे बाहर लाने में मदद कर रही हैं।

वायरल हो रहा इरा खान का वीडियो

सोशल मीडिया पर इरा खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में इरा खान आत्महत्या और डिप्रेशन पर बात करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में इरा खान ये समझा रही है कि है कि कैसे सुसाइड को रोका जा सकता है। इरा कह रही हैं कि जिन लोगों के मन में सुसाइड के ख्याल आते हैं वो अंदर से टूटे हुए होते हैं। वो सोचते हैं कि अपने दिल की बात वो किसी से नहीं कर सकते। ऐसे लोगों की अगर आप बात सुनोगे तो उन्हें भी लगेगा कि कोई है उनकी सुनने वाला। सुसाइड का विचार मन में आता है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है। यहां आपको बता दें कि खुद इरा खान जुलाई 2022 तक डिप्रेशन में थीं। इरा खान ने खुलासा किया था कि उनकी हालत ऐसी हो गई थी जहां से वापस लौटकर आना मुश्किल था। अब वो अगस्तू फाउंडेशन के जरिए लोगों की मदद कर रही हैं।

Exit mobile version