News Room Post

Bollywood: एडवेंचर ट्रिप को लेकर बढ़ी आमिर खान की मुश्किल, प्रतिबंधित क्षेत्र में एंट्री का आरोप

AAMIR KHAN

नई दिल्ली। आमिर खान इस समय अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज होनेवाली है। इसके बीच आमिर खान अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने खे लिए आजकल गुजरात पहुंचे हैं। यहां से एक ऐसी खबर आ रही है जो आमिर खान की मुश्किलें बढ़ा सकता है। आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव अपनी शादी की 15 वीं सालगिरह मनाने गुजरात पहुंचे हैं। दोनों के साथ उनके बेटे आजाद और बेटी इरा भी गई हैं। यहीं 27 दिसंबर को आमिर खान अपने परिवार के साथ गिर जंगल का दौरा करने पहुंचे थे।

अब बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के इस गिर जंगल दौरे को लेकर वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि आमिर खान गिर के जंगल के दौरे के दौरान प्रतिबंधित इलाक़े में गए थे और वहां जाकर उन्होंने शेर देखा था।

भानू ओडेदरा जो पोरबंदर जिला के वाइल्ड लाइफ वॉर्ड के सदस्य हैं उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि आमिर खान ने चूंकि इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र का दौरा किया इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। भानू ओडेदरा का आरोप है कि आमिर खान जब ट्रेकर के साथ जंगल पहुंचे तो 13 शेर टहलते हुए नजर आए, वो भी सुबह के वक्त। ऐसा होना संभव नहीं है। यह साफ तौर पर इस तरफ संकेत कर रहा है कि आमिर खान प्रतिबंधित क्षेत्र में गए थे। जहां किसी के भी जाने पर प्रतिबंध है।

भानु ओडेदरा ने पत्र में लिखा है कि आमिर खान को दिखाने के लिए 13 शेर, शेरनी को रोकने के लिए रेडियो कॉलरों के जरिए बंधक बनाया गया था। पत्र में इस बात की मांग की गई है कोर्ट इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर कार्रवाई करे।

इसके साथ ही पत्र में ये भी लिखा गया है कि आमिर खान के साथ लगभग 50 लोगों का काफिला था। उनके काफिले में शामिल लोग सुबह से लेकर शाम तक जंगल के अंदर कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र में गए थे। ऐसे में इनको कोई नुकसान ना हो इसलिए शेरों को बंदी बना लिया गया था।

Exit mobile version