News Room Post

Aaradhya Bachchan Forehead: “चलो माथा तो दिखा…”,निगेटिव किरदार में आराध्या बच्चन को देख आई कमेंट्स की बहार

नई दिल्ली। बीते कल से ही सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और एक्ट्रेस अपनी मां के घर शिफ्ट हो गई हैं, हालांकि देर रात अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में देखा गया, जहां वो पूरे परिवार के साथ दिखीं। खास बात ये रही कि ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या ने फंक्शन में एक प्ले किया और बखूबी अपनी अच्छी एक्टिंग से सबको खुश कर डाला।


वायरल हो रहा वीडियो

आराध्या का स्कूल में किया गया प्ले अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टेज पर आराध्या डिफरेंट लुक और हेयरस्टाइल में दिख रही हैं। आराध्या का लुक और एक्टिंग और एक्सेंट बिल्कुल मां ऐश्वर्या जैसा है। वीडियो में आराध्या एक वैम्प जैसे किरदार के ड्रमैटिक लुक में नजर आ रही हैं..और उनका एक्सेंट भी बिल्कुल वैसा ही है।

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद सभी ने जोरदार तालियां भी बजाई। आराध्या का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ उनके हेयरस्टाइल को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कोई उनकी एक्टिंग को लेकर निशाना साध रहे हैं।


ट्रोलर्स के निशाने पर आई आराध्या

एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या की आवाज में अभिषेक बच्चन और अमित जी के कद और जया जी के गुस्से के साथ। एक दूसरे यूजर ने लिखा- फाइनल हमें आराध्या का माथा देखने को मिल गया…।एक अन्य ने लिखा- इसकी हेयरस्टाइलिस्ट को कोई अवॉर्ड दे दो भाई…उसकी वजह से आज इसका माथा देखने को मिला सबको। एक और यूजर ने लिखा- आराध्या का माथा देख लिया, अब मैं चैन से मर सकता हूं…। वीडियो के नीचे ऐसे तमाम कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। गौरतलब है कि कल से ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

Exit mobile version