नई दिल्ली। सलमान खान की बहन अर्पिता खान भले ही फिल्मों में काम ना करती हो लेकिन अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है। अर्पिता खान और आयुष शर्मा की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते है। दोनों को अक्सर एक साथ फक्शन या पार्टी में देखा जाता है। आयुष शर्मा ने जब सलमान की बहन से शादी की थी तो सब का यही कहना था कि आयुष पैसों के लिए अर्पिता से शादी कर रहे है और ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। हालांकि, ये सब बस एक झूठ है शादी के इतने साल भी आयुष अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है। अभी हाल ही में आयुष शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी को ट्रोल करने वालों पर जमकर बरस रहे है।
ट्रोलर्स पर भड़के आयुष शर्मा
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आयुष उन ट्रोलर्स पर निशाना साधते आ रहे है जो उनकी पत्नी के रंग और वजन का मजाक बनाते है। आयुष कहते है कि आज कल लोगों के लिए बाहरी सुंदरता ही मायने रखती है। मेरी पत्नी अर्पिता को अक्सर उसके बढ़ते वजन के कारण ट्रोल किया जाता है। लोग कहते है कि वह सेलिब्रिटी है तो उसका वजन ज्यादा नहीं होना चाहिए। वह जब भी अपनी फोटो डालती है सब कमेंट करते है कि उसका रंग सांवला है।
मुझे गर्व है मेरी पत्नी पर
आयुष आगे कहते है कि आज कल आप अंदर से कितने भी अच्छे इंसान क्यों ना हो लोगों के लिए बाहरी खूबसूरती ज्यादा मायने रखती है। लेकिन मैं अपनी पत्नी पर गर्व करता हूं क्योंकि वह अपने सांवले कलर से संतुष्ट है, और उसे गर्व है कि वो जो है वो है। मेरी पत्नी कहती भी है कि मैं सेलिब्रिटी नहीं हूं और ना ही मैं कभी कैमरे में आना चाहती हूं इसलिए मैं जैसी हूं खुश हूं मैं जैसे जीना चाहती हूं वैसे ही जीऊंगी।