News Room Post

Abdu Rozik: खतरों के खिलाड़ी में होगी अब्दू रोजिक की एंट्री, शिव ठाकरे के साथ मस्ती करते देंगे दिखाई छोटे भाईजान

Abdu Rozik: शिव ठाकरे जल्द ही खतरों के खिलाड़ी शो में दिखाई देने वाले है। इस शो में शिव ठाकरे खतरों से खेलते हुए नजर आने वाले है। शिव ठाकरे भी ये चैलेंज लेने को पूरी तरह से तैयार है।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 वैसे तो कई मायनों में चर्चा का विषय बना लेकिन एक चीज थी जिसकी हर जगह चर्चा हो रही थी वो थी मंडली की दोस्ती, मंडली के सदस्यों की दोस्ती को लोगों ने खूब सराहा था। इस मंडली में पांच सदस्य थे जिसमें साजिद खान, निमृत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे, सुबुंल तौकीर खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक थे। इन सब की दोस्ती की हर कोई तारीफ करते नहीं थकता था। हालांकि, अब मंडली के सदस्यों में फूट आ गई है लेकिन कुछ अभी भी दोस्त है जिसमें अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे का नाम सबसे पहले आता है। अब इसी बीच खबर आ रही है कि इनकी दोस्ती बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई देगा।

अब्दू रोजिक भी खतरों के खिलाड़ी में कर सकते है एंट्री

दरअसल, शिव ठाकरे जल्द ही खतरों के खिलाड़ी शो में दिखाई देने वाले है। इस शो में शिव ठाकरे खतरों से खेलते हुए नजर आने वाले है। शिव ठाकरे भी ये चैलेंज लेने को पूरी तरह से तैयार है। ये तो रही शिव ठाकरे की बात लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि सब ठीक रहा तो खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स अब्दू रोजिक को भी इस शो में लाने का प्लान बना रहे है अब ऐसे में इस दौरान दोनों की दोस्ती एक बार फिर से देखने को मिलेगी।

अब्दू रोजिक का वर्कफ्रंट

अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के निवासी है लेकिन इनको भारत के लोगों से काफी प्यार मिला है। सिंगर को छोटा भाईजान के रूप में जाना जाता है और लोग इनकी गायिकी के काफी दीवाने है। अब्दू रोजिक ने अभी हाल ही में अपना एक म्यूजिक एलबम लागू किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना मुंबई में एक रेस्तरां भी खोला है।

Exit mobile version