News Room Post

TV Serials Update 20 June 2022: सावन मिलनी पर अभि करेगा तमाशा तो कुंडली भाग्य में होगी अर्जुन की एंट्री

TV Serials Update 20 June 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी अक्षरा से कहती है कि सावन मिलनी के लिए अभिमन्यु के परिवार को बुलाना है। तभी अभि अक्षरा से टकरा जाता है दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होती है जिसके बाद दादी कहती है कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार को सावन मिलनी के लिए बुलाना है। वहीं मंजरी कहती है कि अक्षरा के घर जाना है सावन मिलनी के लिए।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभि और अक्षरा के बीच दूरियां आ चुकी हैं और एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं और इस मौके का फायदा महिमा उठाना चाहती है। वहीं कुंडली भाग्य में शो में आप 5 साल का लीप आएगा। जिसमें दिखाया जाएगा कि प्रीता को बेटी हुई है जो 5 साल की हो चुकी है और ऋषभ अपने नए बिजनेस में काफी बिजी है।

सावन मिलनी में अक्षरा और अभि में होगा युद्ध

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी अक्षरा से कहती है कि सावन मिलनी के लिए अभिमन्यु के परिवार को बुलाना है। तभी अभि अक्षरा से टकरा जाता है दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होती है जिसके बाद दादी कहती है कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार को सावन मिलनी के लिए बुलाना है। वहीं मंजरी कहती है कि अक्षरा के घर जाना है सावन मिलनी के लिए। महिमा भड़क जाती है और कहती है कि अभी घर में इतना कुछ हुआ है ऐसे में वहां जाना कितना शर्मनाक होगा। हर्ष कहता है कि मेरी कुर्सी छीनकर तुम्हें झूला झूलना है। हालांकि बाद में मंजरी अकेले अक्षरा के घर जाने का प्लान करती है।इसी बीच अक्षरा डरी हुई है कि अगर अभी नहीं आया तो घरवाले परेशान हो जाएंगे। अक्षरा चिड़चिड़ी हो जाती है और अजीब बिहेव करती है। वही मंजरी अभि को साथ चलने के लिए कहती है लेकिन वो मना कर देता है।

शो में अर्जुन सूर्यवंशी की एंट्री

वहीं कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की बेटी काव्या 5 साल की हो चुकी है और वो बिल्कुल करण जैसी है। काव्या ऋषभ को डांट लगवाती है कि वो घर पर नाश्ता करने के लिए क्यों नहीं है।  वहीं शो में अर्जुन सूर्यवंशी की एंट्री होती है जो शो में ऋषभ को बिजनेस में टक्कर देने के लिए आया है। एक महल को खरीदने के लिए दोनों के बीच क्लैश होता है। अब देखना होगा कि लंदन से आया अर्जुन सूर्यवंशी कौन है।

Exit mobile version