News Room Post

Tv Serials Update 15 February 2023: रूही की जिद के आगे अभिमन्यु ने टेके घुटने तो प्रीता की जगह अंजलि होगी किडनैप

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभि और रूही बहुत मस्ती करते हैं और सारे गेम जीत जाते हैं लेकिन बच्चे कहते हैं कि रूही के तो पापा नहीं है। रूही रोती है तो अभि कहता है कि वो ही उसका पापा है। वहीं कुंडली भाग्य में अर्जुन, शर्लिन और गुंडे मिलकर मंडप के पास नाचने लगते हैं। अर्जुन और शर्लिन पृथ्वी को घेर लेते हैं और उसे नाचने के लिए खड़ा कर देते हैं।जबकि हर कोई नाचने में मगन है। शर्लिन जानबूझकर पृथ्वी पर कुछ गिरा देती है जिसे साफ करने के लिए वो कमरे में जाता है।

रूही की जिद के आगे अभिमन्यु ने टेके घुटने

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु कहता है कि पिता बनने के लिए जरूरी नहीं है कि बच्चे को जन्म दिया जाए। ये डीएनए का नहीं बल्कि दिल का रिश्ता है। आप जितना अपने बच्चों से प्यार करते हैं,उससे कहीं ज्यादा मैं रूही से प्यार करता हूं। आरोही अभि को शांत कराने की कोशिश करती है लेकिन अभि आज किसी की नहीं सुनता है। उधर अभीर की टीचर अक्षरा और अभिनव से कहती है कि अभीर की फैमिली की पूरा करो, उसने रिश्तों के नाम तो रखे हैं लेकिन फोटोज नहीं लगाए। अभिनव अक्षरा से कहता है कि क्या हो गया, मैं तो अकेला बड़ा हो गया, हमारा बेटा दो लोगों में बड़ा हो गया लेकिन अक्षरा को अभीर के लिए बुरा लगता है। जिसके बाद तीनों उदयपुर जाने का प्लान करते हैं। उधर रूही अभिमन्यु से उसे उसका असली पापा बनने के लिए कहती है। वो जिद करती है। अभिमन्यु अक्षरा के बारे में सोचता है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु और आरोही शादी का फैसला लेते हैं।

प्रीता होगी किडनैप

वहीं कुडंली भाग्य में अंजलि टेंशन में है क्योंकि घर में पृथ्वी आ चुका है और बार-बार शादी में कोई न कोई रूकावट आ चुकी है।तभी, शंभू(गुंडा) जो “ढोलवाला” बनकर आया है वो अंजलि को प्रीता समझ कर किडनैप कर लेता है। लूथरा परिवार प्रीता को छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन शंभू अंजलि को लेकर वहां से भाग जाता है। जिसके बाद शंभु सुनसान जगह पर प्रीता का घुंघट खोलता है तो हैरान हो जाता है क्योंकि वो प्रीता की जगह अंजलि निकलती है।अंजलि प्लान बिगाड़ने के लिए शंभू पर चिल्लाती है लेकिन शंभू कहता है कि पहले पैमेंट बाद में काम। अंजलि तुंरत पैसे देती है और प्रीता को किडनैप करने की बात कहती है।

Exit mobile version