News Room Post

Tv Serials Update 21 March 2023: अभिमन्यु ने कराया मंजरी को उसकी गलती का अहसास तो वापस आई प्रीता की याद्दाश्त!

tv

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अभिमन्यु घर में हंगामा कर देता है लेकिन महिमा बात को छिपाने की कोशिश करती है।डर की वजह से शैफाली भी झूठ बोल जाती है।उधर ड्रग्स केस में अभिनव को पुलिस पकड़ लेती है और अक्षरा पेपर छोड़कर उसे छुड़ाने में लग जाती है। कुंडली भाग्य में  सृष्टि प्रीता से बात कर रही है कि कैसे राजवीर कितना समझदार हो गया है। प्रीता हंसते हुए कहती है कि ये तेरी डांट की वजह से हुआ हैं। हालांकि सृष्टि अंदर ही अंदर टूट गई है कि उसकी बहन की क्या हालत हो गई हैं।

अभिनव को मिलेगी बेल

आज के एपिसोड में पार्थ उल्टा अभिमन्यु पर इल्जाम लगाता है कि तुम खुद अपने रिश्ते में फेल रहे और मुझे ज्ञान दे रहे हो। अभि कहता है कि हां मैं गलत था और अपनी गलती मानता हूं लेकिन आप भी सही नहीं है। मैंने अक्षरा का सम्मान नहीं किया लेकिन कभी हाथ भी नहीं उठाया।  मंजरी भी अभि का सपोर्ट करती है और कहती है कि औरत किन परिस्थितियों में झूठ बोलती है,ये मुझे पता है। महिमा कहती है कि तुम ऐसा इल्जाम नहीं लगा सकते हो। अभिमन्यु मंजरी से कहता है कि अक्षरा के साथ भी हमने ऐसा ही किया था। बिना जाने तलाक दे दिया, इल्जाम दे दिया। वो हमारी गलती थी लेकिन अब नहीं। अब इस घर की बहू अकेली नहीं रहेगी। मंजरी को अहसास होता है कि वाकई अक्षरा के साथ गलत हुआ है. ..और वो बैचेन हो उठती है। अगले दिन शैफाली नई सुबह के साथ नया फैसला लेती है।उधर अक्षरा ने सबूत जुटा लिए हैं लेकिन पुलिस वाले काम करने को तैयार नहीं है। पुलिस इंस्पेक्टर कहता है कि जांच कल करेंगे लेकिन अक्षरा अड़ जाती है और कहती है कि वो कोर्ट जाएगी। अक्षरा अपनी हिम्मत से अभिनव को छुड़ा लेती है।

वापस आई प्रीता की याददाश्त

वहीं  कुंडली भाग्य में प्रीता बुरे तरीके से घायल हो चुकी है। राजवीर ने प्रीता को बिस्तर पर लिटा दिया और उसे जगाने की कोशिश करता है। तभी सृष्टि घर आती है और प्रीता को घायल देखकर चौंक जाती है।सृष्टि की आवाज सुनकर प्रीता अपनी आंखें खोलती है और राजवीर की ओर इशारा करती है और वह बेहोश हो जाती है जबकि राजवीर “मासी” चिल्लाता है। सृष्टि और राजवीर मिलकर प्रीता को अस्पताल ले जाते हैं। राजवीर प्रीता को अस्पताल में भर्ती कराता है और प्रीता की अच्छी तरह से देखभाल नहीं करने के लिए शर्मिंदा महसूस करता है। प्रीता को पुराने यादें याद आने लगती हैं और वो अचानक करण का नाम लेती है। ये नाम सुनकर सृष्टि चौंक जाती है।राजवीर सृष्टि से करण के बारे में सवाल करता है। करण हो भी महसूस होता है कि प्रीता उसे बुला रही है। वो बैचेन हो उठता है।इस बीच, राखी बेचैन महसूस कर रही है क्योंकि उसके दिल में कुछ अशुभ होने वाला है। अब देखना होगा कि प्रीता की याददाश्त वापस आ पाएगी।

Exit mobile version