News Room Post

Tv Serials Update 27 April 2023: अपने ही बेटे को अगवा करेगा अभिमन्यु तो करण को पता चल प्रीता के जिंदा होने का सच

tv

नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। आज हम रोज की तरह आपके लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य सीरियल से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि रूही भी शादी को लेकर सवाल करती है तो मंजरी उसे अभिमन्यु के पास लेकर जाती है। अभिमन्यु रूही को समझाता है कि वो कहीं अटका हुआ है इसलिए शादी नहीं कर पा रहा है। वहीं कुंडली भाग्य में मंदिर में करण अपने अंदर के अहसास की वजह से प्रीता को ढूंढने की कोशिश करता है, हालांकि प्रीता भीड़ में खो जाती है।

अभिमन्यु करेगा जन्मदिन की खास तैयारी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी घरवाले परेशान होकर अक्षरा और अभिनव के पास जाते हैं। सब लोगों को ऐसे देखकर अक्षरा परेशान होती है और वजह पूछती है लेकिन सभी लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि अभीर का केक देर से आएगा। सभी लोग अभीर के जन्मदिन की खास तैयारियों में जुटे हैं। अभिनव और अक्षरा मिलकर अभीर के लिए गिफ्ट पैक करते हैं लेकिन दोनों के मन में डर है कि कुछ गलत न हो। उधर अभीर अपना दुख रूही के सामने रखता है और कहता है कि सबको दवा खिलाना याद रहता है लेकिन बर्थडे किसी को याद नहीं। जिसके बाद अभिमन्यु को पता चलेगा कि अभीर का जन्मदिन है। वो सोचता है कि वो अभीर का जन्मदिन सबसे खास बनाएगा और अपने हाथों से उसे केक खिलाएगा। अगली सुबह रूही जन्मदिन में जाने की जिद करती है लेकिन कोई भी उसे साथ लेकर नहीं जाता। रूही का रोना देखकर मंजरी ही उसे जन्मदिन पर लेकर जाती है। आने वाले एपिसोड में अभिमन्यु चुप-चाप अभीर को अपने साथ ले जाता है और बर्थडे की पार्टी देता है। जहां अभिमन्यु और अक्षरा में बहुत बहस होती है।

प्रीता के लिए भगवान के दर पर पहुंचा करण

वहीं कुंडली भाग्य में पालकी और राजवीर मैनेजर को यह बताने की कोशिश करते हैं कि वो कपल नहीं हैं, लेकिन मैनेजर उन्हें कपल कहता रहता है और रिंग्स का कलेक्शन दिखाता है। दूसरी तरफ करण मंदिर में पागलों की तरह प्रीता को ढूंढता है क्योंकि वहां के कुछ लोगों ने उसे देखा है। तभी दादी और करीना फिर से करण से मिलती है और पूछती हैं कि वो मंदिर में क्या कर रहा है। करण करीना और दादी को कुछ नहीं बताता, क्योंकि वो पहले प्रीता को ढूंढना चाहता है। करण खुद खाली महसूस करता है और भगवान के सामने घुटने टेक कर प्रीता को वापस लाने के लिए कहता है।

Exit mobile version