नई दिल्ली।छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य और ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि बिरला अस्पताल पर ताला लगने के बाद अभिमन्यु बौखला जाता है और अक्षरा से कहता है कि जो कुछ हो रहा है हमारे रिश्ते की वजह से हो रहा है। ऐसे रिश्ते का प्यार का क्या फायदा जो परिवार को तोड़ दे। वहीं कुंडली भाग्य में आपने देखा कि बीजी और सृष्टि अंजलि को लेकर प्लानिंग कर रहे होते हैं। बीजी को अंजलि बिल्कुल भी पसंद नहीं है तो वो उसे अर्जुन से दूर करना चाहती हैं।
तलाक का नोटिस भेजेगा अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंद घर से कहीं चला जाता है जिसके बाद सभी पैनिक करने लगते हैं। अभिमन्यु आनंद को ढूंढकर घर ले आता है और सारा परिवार उसे समझाने की कोशिश करता है। तभी अस्पताल से फोन आता है कि मंजरी की तबीयत बिगड़ रही है। ये सुनकर अभिमन्यु पैनिक हो जाता है और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लेता है। वहीं अक्षरा परेशान होती है तो घरवाले रिश्ते को सुलझाने की सलाह देते हैं लेकिन अभिमन्यु रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले चुका है। अभिमन्यु तलाक का नोटिस भिजवा देता है और गोयनका परिवार नोटिस को अक्षरा से छिपाता है।
प्रीता पर प्यार पर अर्जुन उठाएगा सवाल
वहीं कुंडली भाग्य में पृथ्वी और राजा गैंग के लोग वेटर बनकर लूथरा हाउस पहुंच जाते हैं और ऋषभ और अर्जुन के रिलेशन को खत्म करने का प्लान करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन प्रीता से पूछता है कि बाकी लोगों की तरह उसे करण की याद आती है। प्रीता गुस्से में कहती है कि उसे दूसरे लोगों को बताने की जरूरत नहीं है कि वो करण से कितना प्यार करती है। अर्जुन कहता है कि अगर ऐसा है तो इतनी जल्दी दूसरी शादी क्यों की। वो ताना मारते हुए कहता है कि लोगों को अपना प्यार भूलने में साल निकल जाते हैं लेकिन तुम हफ्ते भर में भूल गई। इस बीच, राजा और गुंडे असल पेनड्राइव को अपनी पेनड्राइव से बदल देते हैं।