News Room Post

Tv Serials Update 18 May 2023: अभिनव के हाथों अभीर को लगी चोट, सह नहीं पाएगा अभिमन्यु, अक्षरा को देगा धमकी

Tv Serials Update 18 May 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर 10 मिनट फुटबॉल खेलने के लिए कहता है लेकिन अभिनव काम के लिए जल्दी निकल जाता है और अक्षरा फोन पर बिजी होती हैं। इसी बीच अभीर कस्टडी के पेपर्स को पढ़ने लगता है लेकिन तभी अभिनव आ जाता है और अभीर पर चिल्ला देता है।

नई दिल्ली।टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि  अक्षरा के पास वकील का फोन आता है, अभीर के केस की बात करता है। वो पर्सनल अटैक करने की बात करता है लेकिन अक्षरा नहीं चाहती है कि घर की इज्जत को उछाला जाए। अभिमन्यु को भी वकील पर्सनल अटैक करने की सलाह देता है।

अभीर होगा गुस्सा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर 10 मिनट फुटबॉल खेलने के लिए कहता है लेकिन अभिनव काम के लिए जल्दी निकल जाता है और अक्षरा फोन पर बिजी होती हैं। इसी बीच अभीर कस्टडी के पेपर्स को पढ़ने लगता है लेकिन तभी अभिनव आ जाता है और अभीर पर चिल्ला देता है। अभीर कहता है कि मैंने कुछ नहीं किया। कोई भी मेरे साथ 10 मिनट नहीं खेल रहा है। किसी के पास मेरे लिए 10 मिनट नहीं है। अभीर कहता है कि उसे वापस कसौली जाना है। ये सुनकर अभिनव और अक्षरा दोनों परेशान हो जाते हैं क्योंकि काम के सिलसिले में दोनों ही अभीर को समय नहीं दे पाते हैं।अभीर गुस्से से बाहर निकल जाता है, जहां अभिमन्यु रूही के साथ होता है। अभीर डॉकमैन को देखकर खुश होता है। रूही भी अभीर को देखकर सॉरी बोलती हैं। अभिमन्यु दोनों की दोस्ती करा देता है और दोनों पर प्यार लुटाता है।

रूही और अभीर में होगी दोस्ती

अभीर को अभिमन्यु की गोद में देखकर अभिनव परेशान हो जाता है। अक्षरा उसे समझाती भी है कि अभीर रूही से दोस्ती होने की वजह से खुश है न की अभिमन्यु की वजह से। वो आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है। अभीर बच्चा है और उसका मन साफ है, जहां थोड़ी खुशी मिलेगी, वो वहीं का हो जाएगा। अभिनव कहता है कि अभिमन्यु का अभीर से खून का रिश्ता है और वो उसके लिए सब कुछ कर सकते हैं, जो मैं नहीं कर  सकता। आने वाले एपिसोड में अभीर अभिनव के हाथों गिर जाएगा और अभिमन्यु इस बात से भड़क जाएगा।

Exit mobile version