नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां आज अभीरा पर हमला होगा तो वहीं अभीर की गोयनका हाउस में वापसी होगी। आज एक बार फिर विद्या अभीरा पर सवाल खड़े करेगी तो अभीरा का एक्शन सबको चौंका कर रख देगा। सीरियल में जल्द ही एक महाट्विस्ट भी आने वाला है जो अभीरा और अरमान की जिंदगी को उथल-पुथल कर देगा। इस बार ये उथल-पुथल खुद अरमान करेगा। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
अभीरा पर हुआ हमला:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा पर हमले से जहां अभीरा की क्लाइंट ज्योति का पति उसपर हमला करवाता है। इस हमले में स्वर्णा को चोट लगती है और वो सड़क पर गिर जाती है। ड्राइवर भी बेहोश हो जाता है। गुंडे दक्ष को लेकर चले जाते हैं। अभीरा अपने बच्चे को बचाने की खातिर उन गुंडों के पीछे जाती है। वो अरमान को भी कॉल करती है लेकिन अरमान का फोन चार्ज पर है और वो फोन नहीं उठा पाता है।
अभीर की हुई गोयनका हाउस में वापसी:
आगे आप देखेंगे कि अभीर रास्ते से जा रहा होता है जहां उसे स्वर्णा रोड पर गिरी मिलती है। स्वर्णा को ऐसे देख अभीर इमोशनल हो जाता है और उसे उठाकर गोयनका हाउस ले जाता है। यहां आते ही अभीर को अपना बचपन याद आ जाता है। घर में टेबल पर अक्षरा की तस्वीर देख अभीर की आंखें भर आती हैं। हालांकि यहां अभीर की आदतों से मनीष को भी बचपन के अभीर की याद आ जाती है। यहां मनीष चौंक भी जाता है ये देखकर की अभीर को बाथरूम का रास्ता पहले से पता है। लेकिन इससे पहले कि मनीष कुछ पूछे अभीर बिना कुछ कहे चले जाता है।
अभीरा ने लगाई जान की बाजी:
आगे पोद्दार हाउस में जैसे अभीरा और दक्ष की किडनैपिंग का पता चलता है विद्या एक बार फिर दाना पानी लेकर अभीरा पर चढ़ जाती है और कहती है कि सारी गलती अभीरा की है। लेकिन यहां अरमान, चारु, कियारा और कृष अभीरा की साइड लेते हैं। अरमान, रोहित, फुफासा और मनोज अभीरा और बच्चे को बचाने जाते हैं लेकिन इससे पहले कि पुलिस कुछ करे अभीरा खुद ही जान पर खेलकर अपने बच्चे को बचाकर बाहर आती है।
शो में आएगा ट्विस्ट:
सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में अब आप देखेंगे कि अरमान, अभीरा और दक्ष एक परफैक्ट फैमिली बन चुके हैं, आपस में खुश हैं। लेकिन रोहित को अब ये खटक रहा है और वो अब अरमान से कहेगा कि उसे अपना बच्चा वापस चाहिए। अब इसके बाद अरमान और अभीरा की जिंदगी में क्या भूचाल, आएगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।