नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों पोद्दार परिवार जोर-शोर से अभीरा और अरमान की शादियों में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ दादीसा ने शादी होने से पहले ही उसे तोड़ने की पूरी प्लानिंग कर ली है। अब तभी तो दादीसा ने अभीरा के लिए शादी का कॉन्ट्रैक्ट पेपर तैयार कराया है जिसे पढ़कर अरमान और अभीरा दोनों के ही तोते उड़ गए हैं और अब इसी बात से सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अभीरा और अरमान के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। तो ये सब कैसे होगा चलिए बताते हैं डिटेल्स के साथ।
अभीरा-अरमान की हुई लड़ाई:
दादीसा ने अभीरा को एक मैरिज कॉन्ट्रैक्ट दिया है जिसके मुताबिक अभीरा को अपने काम से एक साल का ब्रेक लेना होगा, शादी के साल भर के भीतर ही उसे एक बच्चा करना होगा और अगर खुदा न खासते शादी में कोई प्रॉब्लम आती है और डाइवोर्स होता है तो बच्चे की कस्टडी भी अभीरा को नहीं बल्कि पोद्दार परिवार को ही मिलेगी।
दादीसा का दिया ये मैरिज कॉन्ट्रैक्ट पढ़ने के बाद अभीरा आग बबूला हो जाती है और जब अरमान उसे समझाने जाता है तो अभीरा अरमान पर भड़क जाती है। दोनों के बीच ग़लतफ़हमी और भी बढ़ जाती है। अभीरा अरमान से कहती है कि वो और उसके घरवाले अभीरा को गुलाम बनाने पर तुले हैं और शर्त की सबसे अजीब बात तो ये कि अगर तलाक हुआ तो बेबी भी पोद्दार परिवार के पास जायेगा। अभीरा अरमान को खूब जली-कटी सुनाती है। ये सुनकर अरमान भी आपा खो देता है और दोनों के बीच खूब बहस होती है। अभीरा कॉन्ट्रैक्ट के पेपर फाड़कर वहां से चली जाती है।
रूही मौके का फायदे उठाकर अरमान को संभालने आती है लेकिन अरमान उससे कोई भी बात करने से मना कर देता है। इसके बाद रोहित अरमान से बात करने आता है लेकिन अरमान उसे भी ये कहकर जाने को कह देता है कि वो फ़िलहाल अकेला रहना चाहता है।
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरे तो ये तक आ रही हैं कि अरमान गुस्से में घर से बाहर चला जायेगा और रास्ते में उसक एक्सीडेंट हो जायेगा जिसका इल्जाम भी अब अभीरा के ही सिर पर आयेगा। ऐसे में अब अभीरा और अरमान की शादी में और क्या-क्या ड्रामे होंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा।