नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान-अभीरा की शादी तो गई है लेकिन विद्या की नारजगी बार-बार इनदोनों के रिश्ते के बीच में आ रही है। सीरियल में अब तीन महीने का लीप भी आ गया है जिसके बाद अरमान का रवैया अभीरा के प्रति बिलकुल बदल गया है। उधर विद्या के इरादे भी टस से मस नहीं हो रहे हैं। अब सीरियल में एक और बेजोड़ ट्विस्ट आने वाला है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
सीरियल में आया तीन महीने का लीप:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि रोहित और अरमान के बीच की सारी दूरियां खत्म हो गई हैं। अभीरा ने भी पोद्दार फर्म को ज्वाइन कर लिया है। सीरियल में तीन महीने का लीप आ गया है जहां विद्या ऑफिस में रोहित को खाना खिलाने आती है। विद्या को इस तरह रोहित को प्यार से खाना खिलाता देख अरमान को दुःख होता है कि विद्या अब तक उससे नाराज है। अभीरा उससे खाना खाने को पूछती है तो वो मना कर देता है।
इसके बाद अभीरा कहती है कि- ”शादी को तीन महीने हो गए हैं। यहां साथ में काम करते भी तीन महीने हो गए हैं लेकिन हम न साथ में बैठते है न खाते हैं।” अरमान अब बेहद बुझा-बुझा रहता है और अभीरा को भी ढंग से वक्त नहीं देता है। ये सब देखकर अभीरा भी बेहद उदास रहने लगी है।
अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में विद्या का जन्मदिन आने वाला है जहां विद्या के लिए अभीरा सरप्राइज प्लान करेगी लेकिन यहां अभीरा से एक गलती होने वाली है। दरअसल, विद्या को अखरोट से एलर्जी है और अभीरा गलती से केक में अखरोट डाल देगी वहीं दूसरी तरफ अपकमिंग ट्रैक में रूही भी प्रेग्नेंट होने वाली है।