News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 April Written Update: अपने बच्चे की धड़कन भी नहीं सुन पाई अभीरा, कृष ने ज्वाइन किया पोद्दार फर्म

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 April Written Update: ये रिश्ता... के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है हॉस्पिटल से जहां रूही एडमिट है और अरमान प्रार्थना कर रहा है कि रूही और पूकी बेबी को कुछ न हो वरना वो अभीरा और रोहित को क्या मुंह दिखायेगा?

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है। शो लगतार टीआरपी चार्ट में बरक़रार है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सीरियल में आज रूही को अपनी गलती का जहां एहसास होगा वहीं अभीरा एक बार फिर हर्ट होने वाली है। उधर कृष ने भी ले लिया है एक चौंका देने वाला फैसला। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

रूही को हुआ गलती का एहसास:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है हॉस्पिटल से जहां रूही एडमिट है और अरमान प्रार्थना कर रहा है कि रूही और पूकी बेबी को कुछ न हो वरना वो अभीरा और रोहित को क्या मुंह दिखायेगा? वहीं अभीरा रास्ते में है। उसकी ऑटो खराब हो गई है, वो समय से हॉस्पिटल पहुंच ही नहीं पाती है। हॉस्पिटल में डॉक्टर रूही को आउट ऑफ़ डेंजर बताती है। अब रूही को अपनी गलती का एहसास होता है कि अभीरा ठीक कह रही थी, उसे कॉफी नहीं पीनी चाहिए थी। डॉक्टर रूही का अल्ट्रासाउंड करती है जहां रूही और अरमान बच्चे की धड़कन पहली बारे सुनते हैं और काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।

अब रूही और अरमान वापस आते हैं जहां रूही अभीरा से माफ़ी मांगती है तो वहीं अभीरा रूही को समझाती है कि उसे सिर्फ बच्चे की ही नहीं रूही की भी चिंता है। अब यहां अरमान अभीरा को बताता है कि उसने और रूही ने बच्चे की धड़कन को सुना है। ये जानकर अभीरा अपसेट हो जाती है कि वो अपने बच्चे की पहली धड़कन भी नहीं सुन पायी। इसके बाद अरमान अभीरा को कंसोल करता है।

दूसरी तरफ कृष ने पोद्दार फर्म ज्वाइन कर लिया है। कृष को फर्म में देखकर मनोज और चारु हैरान हैं। वो उससे सवाल करते हैं कि कहीं संजय ने जबरदस्ती तो नहीं की है उसके साथ, लेकिन यहां कृष बताता है कि उसने अपनी मर्जी से फर्म ज्वाइन किया है। अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अभीरा रूही का ख्याल रखने की हर संभव कोशिश कर रही है वहीं रूही अपने सपने में अरमान के साथ है। ऐसे में कयास यही हैं कि सीरियल में आपको एक बार फिर अरमान, अभीरा और रूही के बीच लव ट्राइंगल देखने को मिलने वाला है।

Exit mobile version