नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में अरमान ने जानबूझकर अभीरा का दिल तोड़ दिया है जिसके बाद गुस्से में अभीरा ने अंशुमान के साथ मूव ऑन करने का फैसला भी ले लिया है। अब आज सीरियल में मायरा की उदयपुर में एंट्री होगी जबकि तान्या अभीरा के लिए शगुन लेकर आएगी। घर में अभीरा और अंशुमान की सगाई की तैयारियां चल रही हैं, तो चलिए जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
अरमान को हुआ दुःख:
अरमान ने अभीरा की भलाई के लिए उसका दिल तो तोड़ दिया लेकिन अब उसे दुःख हो रहा है क्यूंकि अरमान आज भी अभीरा से प्यार करता है और वो उसे किसी और की दुल्हन बनते नहीं देख सकता, इसीलिए अरमान घर छोड़कर एक छोटे से गेस्ट हाउस में रहने चला गया है। जहां आज आप देखेंगे कि दादू, मायरा और गीतांजलि भी कुछ दिन उदयपुर रहने के लिए आते हैं। जहां एकतरफ अरमान को अभीरा को खोने का ग़म है वहीं दूसरी तरफ ज्यादा छुट्टी लेने की वजह से आज अरमान को नौकरी से भी निकाल दिया गया है। वहीं मायरा के आने से उसकी जिम्मेदारियां और खर्चे दोनों बढ़ गए हैं, ऐसे में उसे इस बात की भी चिंता है कि इतना सब खर्चा मैनेज कैसे होगा।
दूसरी तरफ अभीरा की बात करें तो उसके सगाई के फैसले से दादीसा बेहद खुश हैं जबकि विद्या नाराज है और वो इस सगाई का हिस्सा भी नहीं बनना चाहती है। विद्या अभीरा से कहती है कि वो गलती कर रही है, जिसके बाद अभीरा भी इस दुविधा में है कि कहीं सगाई का फैसला जल्दबाजी में तो नहीं ले लिया? क्या ये अंशुमान के साथ ठीक है? वगेरह-वगेरह… इसी बीच तान्या अभीरा को शगुन देने आती है और सभी इस सगाई से बेहद खुश हैं।
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आपको अभीरा और अंशुमान की सगाई देखने को मिलेगी, जहां गलती से अरमान भी पहुँच जाएगा इसके बाद आपको खूब सारा ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है।