News Room Post

अरमान को प्यार में रोता-बिलखता छोड़ सैर-सपाटे पर निकली अभीरा, बहू से बेब बन दे रही है झटका

नई दिल्ली। ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों अरमान पर अभीरा के प्यार का भूत का चढ़ा हुआ है। अरमान ने अभीरा की खातिर जहां अपना घर छोड़ दिया है, अपनी दादीसा तक को छोड़ दिया है और ऐलान कर दिया है कि अब वो अभीरा को साथ लेकर ही घर लौटेगा। अब अरमान तो अभीरा के घर पहुंच गया है लेकिन अभीरा ने उसका प्यार ठुकरा दिया है। अभीरा ने अरमान के सामने अपना इंकार-ए-इश्क कर दिया है और उसे रोता-बिलखता छोड़ घूमने पहुंच गई है। इतना ही नहीं अभीरा के तो रंग और ढंग दोनों बदल गए हैं। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

अरमान को छोड़ घूमने निकली अभीरा!

अरमान के प्यार को ठुकराकर अभीरा घूमने निकल पड़ी है। अरे-अरे घबराइए नहीं… यहां हम अभीरा यानि कि समृद्धि शुक्ला की बात कर रहे हैं जो शूटिंग से टाइम ब्रेक लेकर घूमने निकली हैं और चिल करती हुई नजर आ रही हैं। समृद्धि ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी कुछ सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में समृद्धि शुक्ला का ग्लैमरस अवतार साफ़ नजर आ रहा हैं।

समृद्धि का लुक:

इन फोटोज में समृद्धि शुक्ला के लुक की बात की जाए तो ग्रीन कलर की डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस बेहद कैजुअल अवतार में दिखाई दे रही हैं। समृद्धि ने मिनिमलिस्टिक मेकअप, मेस्सी हेयर, ब्लैक गॉगल्स और साइड पर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। समृद्धि के फैंस भी उनपर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों के साथ समृद्धि ने कैप्शन में लिखा है- ”Wild hair, wild soul” बता दें कि समृद्धि शुक्ला को इंस्टाग्राम पर 446K लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की एक्टिविटी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

Exit mobile version