नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभीरा को दादीसा ने चेंबर क्या दिया अब तो चाचा और चाची भी उसके ख़िलाफ़ हो गये हैं। हां ये वही लोग हैं जो हमेशा अभीरा का साथ देते थे लेकिन अब इन्होंने अपना पाला बदल लिया है और रूही और विद्या इस आग में घी डालने का काम कर रही हैं। वहीं अरमान को भी अपनी ग़लतियों का एहसास हो गया है। अब आज के एपिसोड में आपको अभीरा और अरमान का रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल:
ये रिश्ता…के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है ऑफिस से जहां अभीरा मनोज से कहती है कि ये चेंबर वो ले लें अभीरा को ये नहीं चाहिए वो अपने पुराने डेस्क पर खुश है जिसपर मनोज कहता है कि उसे भीख नहीं चाहिए और चला जाता है। इसके बाद रूही मनीषा के कान भरती है और कहती है कि अभीरा ने ये सब जानबूझ कर किया है। उधर अरमान भी अपना ग़ुस्सा अभीरा पर निकालता है और कहता है कि तुम इतनी सेल्फिश कैसे हो सकती हो तुमने चाचासा का चेंबर ले लिया।
इसपर अभीरा अरमान को कहती है कि तुमको भी पता है कि मुझे चेंबर के बारे में कुछ नहीं पता था। और मैं तुमहारी बीवी हूं पंचिंग बैग नहीं मैं तुम्हारे ग़ुस्से से तंग आ गई हूँ। मेरा पेशेंस अब ख़त्म हो चुका है। इसके बाद अरमान को अपनी ग़लतियों का एहसास होता है। वो अभीरा को उसकी मां की शॉल गिफ्ट करता है। इसके बाद अभीरा अरमान को माफ़ कर देती है और दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट भी देखने को मिलते हैं।
अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि कोई अभीरा को चाकू मारने आया है लेकिन गलती से वो दादीसा को चाकू मारकर भाग जाएगा। इतना ही नहीं अपकमिंग ट्रैक में आप ये भी देखेंगे कि अभीरा प्रेग्नेंट है लेकिन डॉक्टर ने उसे बताया है कि अगर वो ये प्रेग्नेंसी कंटीन्यू करती है तो उसकी जान भी जा सकती है। डॉक्टर अभीरा को एबॉर्शन की सलाह देती है। अब अभीरा एबोर्शन कराएगी या प्रेगनेंसीं कंटीन्यू करेगी ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।