News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 December Written Update: रूही पर बरसी अभीरा तो रूही ने दुःख बांटने के लिए किया अभीर को फोन, रोहित ने लिया फैसला

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 December Written Update: ये रिश्ता ... के आज के एपिसोड में आप देखेंगे रोहित दक्ष को अभीरा से लेकर जायेगा ये बोलकर कि वो और रूही दक्ष के साथ समय बिताएंगे। लेकिन रूही दक्ष को गोद में लेने से मना कर देती है, फिर रोहित दक्ष को स्ट्रॉलर में डालकर उसका कंबल लेने जाता है। इतने में दक्ष रूही के सामने ही स्ट्रॉलर से गिरने वाला होता है क्योंकि...

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज रूही पर बरसेगी अभीरा, रूही का रवैया देखकर रोहित भी लेने वाला है आज एक चौंकाने वाला फैसला जबकि आज सीरियल में आने वाला है एक बड़ा ट्विस्ट जिसके बाद अभीरा की खुशियों को लग जाएगी नजर। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode Full NEW PROMO | 7th December 2024 | Courtesy: Star Plus

रूही पर बरसी अभीरा

ये रिश्ता … के आज के एपिसोड में आप देखेंगे रोहित दक्ष को अभीरा से लेकर जायेगा ये बोलकर कि वो और रूही दक्ष के साथ समय बिताएंगे। लेकिन रूही दक्ष को गोद में लेने से मना कर देती है, फिर रोहित दक्ष को स्ट्रॉलर में डालकर उसका कंबल लेने जाता है। इतने में दक्ष रूही के सामने ही स्ट्रॉलर से गिरने वाला होता है क्योंकि स्ट्रॉलर का पाया टूट गया है। दक्ष को गिरता देख भी रूही उसे नहीं बचाती लेकिन तभी अभीरा आकर दक्ष को बचा लेती है और रूही पर जमकर बरसती है। रूही फिर से दक्ष के बारे में अनाप शनाप बोलती है जिसे सुनकर विद्या, कावेरी और रोहित भी इस बार उसे उसकी बदतमीजियों के लिए सुनाते हैं।

Yeh Rishta kya Kehlata hai Today Episode | 8 Dec 2024 | daksh ki jan ayi khatre mai ruhi ke karan

रोहित ने लिया फैसला:

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहित ने रूही के इस रवैये को देखते हुए दक्ष को अरमान और अभीरा से वापस लेने का अपना फैसला बदल लिया है। रोहित अरमान से माफ़ी मांगता है और कहता है कि दक्ष के लिए अरमान और अभीरा ही बेस्ट पेरेंट्स हैं। उधर रूही ने इन तमाशों के बाद अभीर को अपना ग़म बांटने के लिए कॉल किया है।

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दक्ष के जातकर्म पर उसका मामा यानी अभीर आता है और बच्चा अभीरा के गोद में देने के बजाय रूही को देकर कहता है ये है इसकी असली मां! इसके अब बाद अभीरा अभीर से सवाल करती है जिसपर वो कहता है इसका जवाब तुम अरमान से पूछो! अब इसके बाद इन दो भाई-बहनों के रिश्ते की डोर और कितनी उलझती या सुलझती है, ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।

Exit mobile version