News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4 December Written Update: अभीरा ने खाई अभीर को घर वापस लाने की कसम, भाई ही करेगा अभीरा की जिंदगी बर्बाद

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अब अभीर की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। अभीर ने भी अभीरा को अपनी बहन मानने से इंकार कर दिया है। रूही ने अभीर को भाई मानने से इंकार कर दिया है। अभीर ने गोयनका हाउस लौटने से भी मना कर दिया है। मनीष पश्चाताप की आग में जल रहे हैं। अब सीरियल में जल्द अभीर के कारण अभीरा की जिंदगी में एक और बड़ा भूचाल भी आने वाला है। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

मनीष का इमोशनल ब्रेकडाउन:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है गोयनका हाउस से जहां मनीष को इस बात का पश्चाताप हो रहा है कि उसने अक्षरा और अभीर को क्यों निकाला था! अगर वो उन्हें नहीं जाने देता तो आज ये सब नहीं होता और सब साथ होते। मनीष और स्वर्णा फूट-फूट कर रोते हैं। इसके बाद अभीरा मनीष से प्रॉमिस करती है कि वो अभीर को घर वापस लेकर आएगी।

अरमान अभीर का क्लैश:

आगे अभीर पार्क में टेंट लगा रहा है जहां गार्ड आकर उसे रोकता है और पुलिस में जाने की धमकी देता है। अभीर और गार्ड की बहस हो जाती है। इतने में अरमान आता है और गार्ड को कहता है कि आज के बाद वो अभीर को यहां टेंट लगाने से कभी न रोके और गार्ड मान जाता है। अभीर पूछता है कि अरमान की बात गार्ड इतनी जल्दी क्यों मान गया तो अरमान उसे बताता है कि उसने ये प्रॉपर्टी अभीरा के लिए लीज पर ले ली है और अभीर को फैमिली की इम्पोर्टेंस बताने की कोशिश करता है। लेकिन अभीर न कुछ सुनने को और न ही अभीरा को अपनी बहन मानने को राजी है। ऐसे अरमान अभीर को कहता है कि वो और रूही अभीरा जैसी बहन डिजर्व ही नहीं करते हैं।

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दक्ष के जातकर्म पर उसका मामा यानी अभीर आता है और बच्चा अभीरा के गोद में देने के बजाय रूही को देकर कहता है ये है इसकी असली मां! इसके अब बाद अभीरा अभीर से सवाल करती है जिसपर वो कहता है इसका जवाब तुम अरमान से पूछो! अब इसके बाद इन दो भाई-बहनों के रिश्ते की डोर और कितनी उलझती या सुलझती है, ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा।

Exit mobile version