नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां कल आपने देखा कि अभीरा की मामा-भात की रश्म के लिए मनीष पूरे परिवार के लिए तोहफा लाता है और सबको बता देता है कि अभीरा कोई और नहीं बल्कि अक्षरा की बेटी है। जिसे सुनकर रूही को धक्का लगता है और वो अभीरा को थप्पड़ जड़ देती है। सच्चाई जानकर अभीरा पश्चाताप करने के लिए अरमान से शादी तोड़कर चली जाती है। तो चलिए अब बताते हैं आज के एपिसोड का पूरा हाल…
टूटा मनीष का सपना:
कल के एपिसोड में आपने जो भी देखा था दरअसल, आज के एपिसोड में पता चलेगा कि वो बस महज मनीष का सपना था और सपने में अभीरा और रूही के ऐसे रिएक्शन देखकर मनीष डर गए हैं। अब मनीष को लगता है कि फ़िलहाल चुप रहना ही ठीक है और वो किसी को कोई सच्चाई नहीं बताते हैं। हालांकि जब फूफासा अभीरा को ताने मार रहे होते हैं तब मनीष फुफासा पर बिफर जाते हैं। मनीष दादीसा और फुफासा को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं। नौबत तो यहां तक आ जाती है कि मनीष फूफासा का कॉलर पकड़ लेते हैं और दादीसा को बीच-बचाव करना पड़ता है।
मनीष कहते हैं कि अभीरा से उनका दिल का रिश्ता है। इसके बाद मनीष अभीरा और अरमान की मामा-भात की रश्म करते हैं। हालांकि ये सब रूही को एक आंख नहीं भा रहा है और अब वो अभीरा पर इल्जामों की बारिश भी करने वाली है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में एक और मेजर ट्विस्ट आने वाला है जहां अभीरा फंक्शन में डांस करते-करते बेहोश हो जाएगी। इसके बाद डॉक्टर खुलासा करेगी कि अभीरा कभी मां नहीं बन सकती है। इसके बाद दादीसा तो दादीसा विद्या भी अभीरा और अरमान की शादी के खिलाफ हो जाएगी। विद्या अरमान पर दबाव डालेगी कि वो अभीरा से शादी न करे क्योंकि उसका तो सपना ही था परिवार और बच्चों का और अभीरा वो पूरा नहीं कर सकती है। अब ऐसे में अरमान इस सिचुएशन को कैसे हैंडल करेगा ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।