News Room Post

अरमान और रोहित को करीब लाने के लिए अभीरा करेगी दादीसा का इस्तेमाल, सीरियल में आएगा महाट्विस्ट

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां रोहित अरमान से नफरत करता है तो दादीसा ने भी रोहित के आने के बाद अरमान को दरकिनार कर दिया है। दादीसा ने तो पोद्दार फर्म्स में अरमान का चैंबर तक छीन कर रोहित को दे दिया है। ऐसे में फिलहाल बस एक अभीरा ही है जो अरमान के साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़ी नजर आ रही हैं। लेकिन अब सीरियल में कुछ मेजर ट्विस्ट आने वाले हैं जिनमें अरमान और रोहित को मिलाने के लिए अभीरा दादीसा का इस्तेमाल करती हुई नजर आएगी। तो चलिए बताते हैं सीरियल के इस अपकमिंग ट्रैक के बारे में विस्तार से।


सीरियल में आएगा मेजर ट्विस्ट:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक में आपको एक कबड्डी मैच देखने को मिलेगा। ये कबड्डी मैच कॉलेज के लड़कों और पोद्दार ब्रदर्स यानी अरमान और रोहित के बीच होगा। इसका प्रोमो भी सामने आ चुका है और इस हफ्ते वीकेंड पर ये एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा।

दादीसा का इस्तेमाल करेगी अभीरा:

सीरियल में आप देखेंगे कि आर्यन के कॉलेज के कुछ बड़े लड़के उसे पीट देते हैं। आर्यन ये बात आकर अपने भाइयों अरमान और रोहित को बताता है। इसके बाद अरमान-रोहित अभीरा आर्यन को लेकर उन लड़कों से मिलने जाते हैं जहां ये लड़के अरमान और रोहित को कबड्डी मैच का चैलेंज दे देते हैं। ये लड़के कहते हैं कि-”अगर तुम मैच हारे तो तुम्हारी दादी कावेरी पोद्दार को हमसे माफ़ी मांगनी पड़ेगी।”

अब अभिरा ये सुनते ही आव देखती हैं न ताव और ये चैलेंज एक्सेप्ट कर लेती है। अभीरा सोचती है कि दादीसा की शान बचाने के लिए अब अरमान और रोहित एक साथ मैच खेलेंगे और ऐसे में शायद उनकी दूरियां खत्म हो जाए। खैर ये तो अभीरा की अपनी सोच, अपना प्लान है, लेकिन जब दादीसा को पता चलेगा कि अरमान और रोहित को साथ लाने के लिए अभीरा ने उनका इस्तेमाल किया है। ये जानकर सीरियल में और क्या-क्या ड्रामें होंगे, और क्या वाकई अरमान और रोहित के बीच सुलह हो जाएगी? ये सब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।

Exit mobile version