News Room Post

पोद्दार परिवार में लौटते ही बदले अभीरा के तेवर, छोटी सी ड्रेस में क्लीवेज फ्लॉन्ट करती आई नजर

नई दिल्ली। सीरयल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” कि अभीरा यानी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला बीते दिनों अपना पर्सनल टाइम एन्जॉय करती हुई नजर आईं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में एक्ट्रेस भी इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। समृद्धि भी रेगुलर अपना सोशल मीडिया अपडेट करती रहती हैं। ऐसे में अब एक बार फिर समृद्धि ने अपनी लेटेस्ट ”मी टाइम” की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों में खास!!


समृद्धि शुक्ला की लेटेस्ट Photos:

ये रिश्ता… की अभीरा यानि टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने बीते दिनों अपने पर्सनल टाइम की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सीरियल से इतर बिलकुल बदले अवतार में दिखाई दे रही हैं। समृद्धि के लुक की बात करें तो वो व्हाइट कलर की खूबसूरत डीपनेक हॉल्टर ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में समृद्धि का क्लीवेज उनके लुक को और भी बोल्ड बना रहा है।

मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने एकदम मिनिमल मेकअप अप्लाई किया है। इसके साथ खुले मेसी बाल, हाथों में रिंग और गले में एक पतले से पेंडेंट के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है। बता दें कि एक्ट्रेस की ये सभी तस्वीरें कैंडिड ली गई हैं समृद्धि ने इस तस्वीरों के साथ कैप्शन भी लिखा है- ”एक लड़की को सबसे सांसारिक चीजें करते हुए स्पष्ट रूप से कैद होना पसंद है”

समृद्धि के सीरियल ये रिश्ता… के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में अभीरा की वापस पोद्दार परिवार में एंट्री हो गई है। अभीरा यहां माधव और विद्या का रिश्ता सुधारने आई है लेकिन अभीरा पोद्दार परिवार में न रहकर बाहर आउटहाउस में रहेगी। माधव ने भी अभीरा के साथ आउटहाउस में ही रहने का फैसला लिया है। जबकि अरमान तो फिलहाल यही सोचकर खुश है कि अब वो अभीरा को हर रोज देख तो पाएगा।

Exit mobile version