News Room Post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 1 September 2024 Written Update: काम के लिए अभीरा का पागलपन तोड़ देगा उसके अच्छी बहू बनने का सपना, रूही उठाएगी मौके का फायदा

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों दादीसा पूरे परिवार के साथ मिलकर अभीरा और अरमान की शादी की तैयारियों में बीजी हैं। तो वहीं रूही ने भी ठान ली है कि वो ये शादी तुड़वाकर ही दम लेगी। अब इसी चक्कर में उसने अभीरा और अरमान के शादी के कार्ड पर अभीरा के पैरेंट्स का नाम ही नहीं प्रिंट कराया और ये बात घरवालों के सामने भी आ गई। जिसके बाद अभीरा ने रूही को थप्पड़ जड़ दिया। अब आज इसी बात को लेकर दादीसा इनदोनों को फटकार लगाने वाली हैं। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज आने वाले एपिसोड का पूरा हाल…

दादीसा ने लगाई अभीरा और रूही को फटकार:

आज के एपिसोड की शुरुआत ही अभीरा और रूही के झगड़े से होती है, जिसमें अपनी-अपनी बीवियों का पक्ष लेते हुए अरमान और रोहित भी कूद जाते हैं। इसके बाद इन चारों में जमकर बहसबाजी होती है जिसे देखक सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। इसके बाद अभीरा और रूही को दादीसा जमकर फटकार लगाती हैं।

दादीसा अभीरा से कहती है कि- ”तुम बड़ी बहू बनने वाली हो, अपने गुस्से पर काबू करना सीखो।” वहीं दादीसा रूही से कहती हैं- ”हमें तुमसे ये उम्मीद नहीं थी। झगड़े की शुरुआत तुम्हारी तरफ से हुई।” इसके बाद दादीसा रूही और अभीरा को एक दूसरे से माफ़ी मांगने के लिए कहती हैं, लेकिन अभीरा और रूही दोनों ही इससे साफ़ इंकार कर देती हैं।

दादीसा ने बनवाया उबटन:

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादिसा अरमान और अभीरा के लिए खास उबटन बनवाती हैं ताकि शादी के दिन अरमान और अभीरा दोनों चांद से ज्यादा चमके। दादीसा खुद अरमान को उबटन देने जाती हैं जहां अरमान किसी केस में बीजी होता है और वो दादीसा से कहता है कि वो उबटन बाद में लगा लेगा। दादीसा अरमान की बात मान जाती हैं।

वहीं दूसरी तरफ विद्या अभीरा के लिए उबटन लेकर जाती है। अभीरा भी किसी केस पर काम कर रही है जहां विद्या उसे जबरदस्ती उबटन लगाती है और कहती है कि स्कूटर चला-चला के तुझे टैनिंग हो गई है लेकिन तुझे शादी के दिन अरमान से ज्यादा चमकना है। विद्या अभीरा से कहती है कि वो 15 मिनट तक इस उबटन को लगा कर रखे। लेकिन विद्या के निकलते ही अभीरा उबटन धोकर कोर्ट जाने के लिए निकल पड़ती है। विद्या उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन अभीरा नहीं मानती। अभीरा की ये आदतें कहीं न कहीं विद्या को चुभ रही हैं।

आगे रूही इसी मौके का फायदा उठाकर घर की सब लेडीज के लिए ब्यूटी पार्लर को बुक कर लेती है। अब रूही आगे क्या करने वाली है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

Exit mobile version