News Room Post

Bigg Boss 17 Spoiler: मनारा के चक्कर में भिड़ेंगे अभिषेक और मुनव्वर, अनुराग पर लगेगा चुगली करने का इल्जाम

Bigg Boss 17 Spoiler: बिग बॉस का नया प्रोमो भी अब सामने आ चुका है। आज रात के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिषेक और अनुराग मनारा को लेकर खुस-फुस कर रहे होते हैं। जिसपर बिग बॉस अभिषेक से कहते हैं कि- ''अभिषेक जो भी कहना है साफ-साफ कहिए ना।'' इसपर अभिषेक कहते हैं कि...

नई दिल्ली। सलमान खान के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 में हर रोज नए-नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। शो के पिछले दिन यानी कि 29 नवंबर का एपिसोड काफी उथल-पुथल भरा रहा। जहां ऐश्वर्या और खानजादी के बीच गंदी लड़ाई देखने को मिली। ऐश्वर्या खानजादी को खाना देने से इंकार कर देती हैं बल्कि वो उनका खाना-पीना तक अलग कर देती हैं। दूसरी तरफ बाथरूम की साफ-सफाई को लेकर ईशा कर अंकिता के बीच भी जबरदस्त कहासुनी हो जाती है। दोनों एक दूसरे को काफी बातें सुनाती हैं। उधर विक्की जैन को स्पेशल पावर मिली, जिसका इस्तेमाल करके उन्होंने अनुराग को बचाने के लिए नील भट्ट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट करवा दिया और अपनी वाइफ अंकिता का बदला ले लिया। अब आइए जानते हैं बिग बॉस के मोहल्ले में आज होने वाले हंगामों के बारे में।

मनारा की वजह से भिड़ेंगे अभिषेक-मुनव्वर

बिग बॉस का नया प्रोमो भी अब सामने आ चुका है। आज रात के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिषेक और अनुराग मनारा को लेकर खुस-फुस कर रहे होते हैं। जिसपर बिग बॉस अभिषेक से कहते हैं कि- ”अभिषेक जो भी कहना है साफ-साफ कहिए ना।” इसपर अभिषेक कहते हैं कि- ”अनुराग ने मनारा को बुलाया है लेकिन मुनव्वर मनारा को लेकर चला गया। वो रुकी नहीं अनुराग के पास तो मुझे ये बात बहुत अजीब लगी।” इसके बाद रिंकू मनारा को बुलाती है, वहां अभिषेक और अनुराग भी हैं कि तभी मुनव्वर मनारा का हाथ पकड़ कर ले जाते हैं और मनारा चली भी जाती हैं।

इसके बाद मनारा अभिषेक को गधा बुलाती है। जिसपर अभिषेक मुनव्वर से कहते हैं कि- ”अपनी मनारा को समझाओ नहीं तो मैं उसका खलारा कर दूंगा।” इसपर मुनव्वर कहते हैं आपका और उसका जो भी है आप लड़ लीजिये उससे। इसपर अभिषेक मुनव्वर से कहते हैं कि आप कुछ नहीं कहेंगे! जिसपर मुनव्वर साफ़ इंकार कर देंगे। इसके बाद अभिषेक मुनव्वर पर चिल्लाते हैं और उनका हाथ पकड़ लेते हैं। जिसके बाद दोनों में जमकर बहसबाजी हो जाती है।

मनारा ने अनुराग को कहा ”चुगलखोर”

वहीं दूसरी तरफ मनारा अनुराग से कहती है कि- ”तुम जो जा जा कर मेरी चुगलियां कर रहे हो उसके पास एक दिन बाद उससे लड़ते दिखोगे।” अपना नाम सुनने के बाद अभिषेक भी इस लड़ाई में उछल कर आएंगे और मनारा से भिड़ जाएंगे। इसके बाद अभिषेक और मनारा में जमकर लड़ाई होगी। इतना ही नहीं बिग बॉस के आज रात के एपिसोड में अरुण और तहलका भी अभिषेक से भिड़ेंगे और लड़ाई इस हद तक बढ़ जाएगी कि अरुण और तहलका अभिषेक से हाथापाई पर उतर आएंगे। अब ये कोहराम क्या रंग लेकर आएगा… ये तो आज रात के एपिसोड में ही पता चलेगा।

Exit mobile version