News Room Post

Charu Asopa: ‘मुझे गंदी-गंदी गालियां दी..मेरे ऊपर कई बार हाथ छोड़ा..’ चारू ने बताई शादी टूटने की सही वजह

Charu Asopa: बड़े अखबार को दिए एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी रिश्ते से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने बताया कि वो शादी को खत्म करने का फैसला आखिर क्यों ले रही हैं। मीडिया से बात करते हुए चारू ने कहा कि वो खुश होकर रिश्ते को खत्म नहीं करना नहीं चाहती हैं

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा की जिंदगी में बीते साल से ही भूचाल आ रखा है।कुछ महीनों पहले ही खबर आई थी कि राजीव और चारू के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और खदु चारू ने रिश्ते को खत्म करने की बात फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बात बीते महीने ही दोनों ने अपनी बच्ची के लिए शादी को एक और मौका देना का सोचा, लेकिन लगता है कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी की गाड़ी अब ज्यादा दूर तक नहीं चल पाएगी। अब चारू ने राजीव से हमेशा  के लिए रिश्ता खत्म करने का फैसला ले लिया है और इस जानकारी को अपने फैंस के साथ भी शेयर किया है।

शादी को दिया दूसरा मौका

बड़े अखबार को दिए एक इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी रिश्ते से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने बताया कि वो शादी को खत्म करने का फैसला आखिर क्यों ले रही हैं। मीडिया से बात करते हुए चारू ने कहा कि वो खुश होकर रिश्ते को खत्म नहीं करना नहीं चाहती हैं लेकिन परिस्थितियां ऐसी हैं कि अब कोई चारा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी शादी को बचाने के लिए एक और मौका दिया लेकिन मुझे लगता है मेरा फैसला गलत था।मैंने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की है लेकिन हम दूसरे के लिए नहीं बने हैं…और इस शादी को चलाना असंभव है।

मुझसे पीटते थे राजीव-चारू

टूटती शादी का कारण बताते हुए चारू ने कहा कि हम लगातार एक दूसरे से लड़ रहे हैं झगड़ रहे हैं। राजीव बिना बताए चले जाते थे और हम उनसे बात नहीं कर पाए…इसलिए वो सारे माध्यम बंद कर देते थे। इतना ही नहीं लॉकडाउन में वो तीन महीने तक बिना बताए गायब रहे..मैं उन्हें ढूंढती रही..घबरा गई..लेकिन इस चीज से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे लगा था कि बेटी जियाना के आने के बाद वो बदल जाएंगे लेकिन मैं गलत थी। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कई बार वो मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज तक कर चुके हैं।अकबर का बल बीरबल की शूटिंग के दौरान भी उन्होंने मुझे को-स्टार्स दूर रहने के लिए कहा था..वो मुझपर शक करता था।

Exit mobile version