नई दिल्ली। सारा अली खान इन दिनों काफी बिजी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की इस महीने एक बाद एक दो फ़िल्में ”मर्डर मुबारक” और ”ऐ वतन मेरे वतन” रिलीज होने के लिए पाइपलाइन में हैं। जिसे लेकर एक्ट्रेस इन दिनों जमकर प्रोमोशंस करती नजर आ रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर में उपस्थित थीं। जामनगर से मुंबई आते ही सारा एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्मों की प्रोमशन में जुट गई हैं लेकिन प्रमोशन के बीच सारा अली खान के साथ एक हादसा हो गया है और अभिनेत्री इस हादसे में घायल हो गई हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है मामला विस्तार से?
अरे… अरे घबराने की बात नहीं है। दरअसल, पटौदी प्रिंसेस सारा अली खान का पेट जल गया है। एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। सारा ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें वो ग्रीन रूम में अपने असिस्टेंट्स से घिरीं प्रमोशन के लिए रेडी होती नजर आ रही हैं। वहीं सारा के पेट पर सफ़ेद रंग का मल्हम लगा हुआ नजर आ रहा है। सारा इस वीडियो में अपने चिर-परिचित अंदाज में बताती नजर आती हैं कि उनका पेट जल गया है, जिस वजह से वो प्रमोशन के लिए लेट हो गई हैं।
एक्ट्रेस की इस वीडियो पर उनकी बुआ सबा अली खान ने उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं देते हुए अपना ख्याल रखने की सलाह दी है। वहीं सारा के फैंस भी उनके इस वीडियो पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सारा अली खान की एक के बाद एक लगातार दो फ़िल्में इस महीने रिलीज होने वाली है। सारा की मर्डर मुबारक जहां 15 मार्च से Netflix पर स्ट्रीम करेगी तो वहीं एक्ट्रेस की ऐ वतन मेरे वतन 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।