News Room Post

Akhil Mishra Death: फिल्म ‘3 इडियट्स’ के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, गिरकर हुई मौत

Akhil Mishra Death: एक्टर अखिल मिश्रा के निधन के बाद उनके परिवार और पत्नी का बुरा हाल है। एक्टर की पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट ने अखिल मिश्रा के निधन पर कहा कि "मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया है"। बता दें कि एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट एक जर्मन एक्ट्रेस हैं।

Akhil Mishra Death

नई दिल्ली। फिल्म ‘3 इडियट्स’ के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन (Akhil Mishra Death) हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत घर में गिरने से हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर के फैंस भी इस खबर से हैरान हैं…

एक्टर अखिल मिश्रा, आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में नजर आए थे। फिल्म में उनका किरदार लाइब्रेरियन दुबे का था। इस किरदार को करने के बाद उन्हें काफी सराहना तो मिली साथ ही उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी। अब ऊंची इमारत से गिरने की वजह से उनका निधन हो गया है।

एक्टर अखिल मिश्रा के निधन के बाद उनके परिवार और पत्नी का बुरा हाल है। एक्टर की पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट ने अखिल मिश्रा के निधन पर कहा कि “मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया है”। बता दें कि एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट एक जर्मन एक्ट्रेस हैं। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अखिल मिश्रा एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए हैदराबाद में थे। यहां बालकनी में कोई काम कर रहे थे तभी किसी कारण वो ऊंची इमारत से नीचे गिर गए।

एक्टिंग करियर में टीवी और सिनेमा में किया काम

एक्टर अखिल मिश्रा ने अपने एक्टिंग करियर में छोटे पर्दे (टीवी) और बड़े पर्दे (फिल्मों) दोनों में ही काम किया है। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और ऐसे ही कई पॉपुलर टेलीविजन शो हैं जिनमें अखिल मिश्रा नजर आ चुके हैं। वहीं, ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’, ’वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता है।

एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट भी आ चुकी है कई शो में नजर 

एक्टर अखिल मिश्रा और जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट की शादी साल 2009 में 3 फरवरी को हुई थी। इस शादी के बाद वो दोबारा सुजैन के ही साथ पारंपरिक समारोह में 2011, सितंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट भी कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है और पोरस जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी है।

Exit mobile version