News Room Post

Happy Birthday Anupam Kher: अभिनेता अनुपम खेर का आज 66वां जन्मदिन, फिल्म ‘सारांश’ से मिली पहचान

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का आज यानी 7 मार्च को जन्मदिन हैं। वह 66 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 7 मार्च 1955 में शिमला में हुआ। उनकी पढ़ाई शिमला के डीएवी स्‍कूल से हुई। इसके बाद अनुपम खेर एक्टिंग का सपना लिए दिल्ली आ गए। और उन्होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और एक्टिंग के गुर सीखे। शुरूआत में स्टेज पर एक्टिंग करते रहे। अनुपम खेर ने अपने करियर में करीब 500 फिल्मों में काम किया है। साल 1982 में आई फिल्म ‘आगमन’ से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। लेकिन साल 1984 में आई फिल्म सारांश से अभिनेता को पहचान मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर से बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता था। 28 साल की उम्र में उन्होंने इस फिल्म में एक 60 साल के बूढ़े का किरदार निभाया था जिसे आज भी दर्शकों याद करते है।

बता दें कि भले ही अनुपम खेर ने कभी लीड हीरो के तौर पर काम नहीं किया, लेकिन साइड रोल करके भी उन्होंने ने लोगों के दिलों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ी। पर्दे पर उन्होंने कॉमेडी, निगेटिव, सीरियस सभी तरह के किरदारों को बखूबी निभाया हैं।

अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म ‘डेडी’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं फिल्म सारांश के लिए उन्हें पहली बार फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके अलावा अनुपम खेर को 5 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस इन कॉमिक रोल का अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। इसके साथ ही उन्हें ‘पद्मश्री’ अवॉर्ड भी मिल चुका है।

 

अनुपम खेर ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘सौदागर’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी कई फिल्मों में अनुपम खेर की भूमिका काफी सराहनीय रही। इसके अलावा ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘वीर जारा’, ‘रंग दे बसंती’, ‘ए वेडनस डे’, और ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्में अगर सफल हुईं तो उसमें अभिनेता अनुपम खेर की बड़ी भूमिका रही।

Exit mobile version