News Room Post

Market Fraud: सेबी की कार्रवाई के बाद एक्टर अरशद वारसी ने दी सफाई, कहा- हमारी सारी मेहनत की कमाई….

arshad3

नई दिल्ली। बी टाउन एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी पर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने कार्रवाई की है। सेबी ने कार्रवाई करते हुए शेयर बाजार से एक्टर समेत 43 लोगों को बैन कर दिया है। आरोप है कि एक्टर यूट्यूब के जरिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं और शेयर्स में भी हेरा-फेरी कर रहे हैं। मामले पर अब एक्टर का भी बयान आ गया है। एक्टर ने मामले पर सफाई जारी की है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा।

एक्टर ने ट्वीट कर दी सफाई

एक्टर ने मामले पर सफाई जारी करते हुए सभी खबरों पर यकीन नहीं करने के लिए कहा है। अरशद ने ट्वीट कर लिखा-” कृपया खबरों में पढ़ी हर बात पर विश्वास न करें। मारिया और मेरी स्टॉक के बारे में  जानकारी बिल्कुल जीरो है।सलाह ली और शारदा में निवेश किया, और कई अन्य लोगों की तरह, हमने हमारी सारी मेहनत की कमाई खो दी”..। अरशद ने ट्वीट कर फैंस से हर खबर पर यकीन नहीं करने के लिए कहा है।


43 लोगों पर कार्रवाई

बता दें कि एक्टर और उनकी पत्नी पर यूट्यूब के जरिए शेयरों की गलत जानकारी देने और लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी जा रही थी। सेबी ने पाया की कंपनी के शेयरों में भी बड़ी गड़बड़ी है, जिसके बाद 43 लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें शेयर बाजार से बैन कर दिया है। अब बैन हुए 43 लोग न तो शेयर बाजार में निवेश कर पाएंगे और न ही ट्रेडिंग। इस मामले में  दो कंपनियों( शारदा ब्रॉडकास्ट लिमिटेड और शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड) के शेयरों में गड़बड़ी  करके लोगों को कंपनी में शेयर खरीदने के लिए कहा जा रहा है। मामले में एक्टर को “वॉल्यूम क्रिकेटर के तौर पर काम करते हुए पाया गया।  जिसके बाद सेबी ने उन्हें और उनकी पत्नी को बैन करने का फैसला लिया।

 

Exit mobile version