News Room Post

Bramha Mishra Died: मिर्जापुर में ‘ललित’ का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का निधन, ‘दलित’ बनकर बनाई थी पहचान

Bramha Mishra Died: बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा कई फिल्मों और सीरीज नजर आ चुके है लेकिन उन्हें पहचान वेबसीरीज 'मिर्जापुर-2' से मिली। वेबसीरीज में ललित बनकर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।  

brahma mishra

नई दिल्ली। सुपरहिट वेबसीरीज ‘मिर्जापुर-2’ में ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है। वह महज 32 साल के थे। मुंबई के वर्सोवा में रहने वाले अभिनेता का शव उनके फ़्लैट में बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। इसकी जानकारी अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। दिव्येंदु शर्मा ने ललित की फोटो साझा करके इस दुखद खबर की जानकारी दी है। साथ ही मुन्ना त्रिपाठी यानी कि को-स्टार दिव्येंदु शर्मा इतने कम समय में इस दुनिया को छोड़ कर चले जाने पर उनके और उनके परिवार के प्रति दुख भी जताया।

आपको बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा कई फिल्मों और सीरीज नजर आ चुके है लेकिन उन्हें बतौर पहचान वेबसीरीज ‘मिर्जापुर-2’ से मिली। वेबसीरीज में ललित बनकर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।

दिव्येंदु शर्मा का पोस्ट

वहीं ब्रह्मा मिश्रा के निधन की खबर आने के बाद बॉलीवुड जगत में शौक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके निधन पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जताया है। बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा  फिल्म केसरी, हसीन दिलरुबा, मांझी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके है।

Exit mobile version