News Room Post

TWO INDIAS पर घिरे एक्टर-कॉमेडियन वीर दास, शिकायत दर्ज, देश के अपमान का लगा है आरोप

vir das

नई दिल्ली। कॉमेडियन वीर दास की कविता (vir das for india) पर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर पहले से ही लोगों ने उनके खिलाफ मौर्चा खोला हुआ है। दास को “देश विरोधी” बताया जा रहा था। वहीं, अब दिल्ली और मुंबई के थानों में उनके खिलाफ शिकायत दी  गई है। फिलहाल वीर दास के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। वीर दास के खिलाफ ये शिकायत भारत के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में दर्ज की गई है। फिलहाल दास अमेरिका में हैं। दास के खिलाफ उनके वायरल वीडियो के संबंध में दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इससे पहले मंगलवार को वीर दास ने अपने कविता पर मचे बवाल के बाद कहा था कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। दास ने कहा, ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ (मैं दो तरह के भारत से आता हूं) वीडियो में उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था।


बता दें, उन्होंने सोमवार को यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। दास ने जो वीडियो शेयर किया था वो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था। छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की थी और कोरोना, दुष्कर्म और हास्य कलाकारों के विरूद्ध कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया था। ट्विटर पर इस वीडियो के एक हिस्से की क्लिप शेयर की जा रही है। जिसमें दास ने कहा था, ”मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।”

Exit mobile version