News Room Post

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जगदीप का निधन, बॉलीवुड सितारों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

मुंबई। फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर दिग्गज कॉमेडियन जगदीप का बुधवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उनके परिवार में पुत्र जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं। जावेद अभिनेता और डांसर के तौर पर ख्यात हैं। उन्होंने नावेद के साथ लोकप्रिय डांस शो बूगी वूगी किया था। इस शो का निर्देशन नावेद ने किया था।

जगदीप ने अपना करियर 1951 में अफसाना फिल्म से शुरू किया था। 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया। रमेश सिप्पी की की ब्लाकबस्टर फिल्म शोले (1975) से उन्हें विशेष पहचान मिली।

बॉलीवुड के सितारों ने जगदीप को श्रद्धांजलि दी है। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर मिली। उन्हें सिनेमा के पर्दे पर देख मैंने हमेशा इंजॉय किया। वे दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया करते थे। जावेद और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। जगदीप साहब की आत्मा के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया,’दिग्गज अभिनेता जगदीप सर के गुज़रने की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने हमें सात दशकों तक एंटरटेन किया। उनके जाहने वाले, जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के लिए गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। आपकी रूह को सुकून मिले।”

फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा- भगवान जगदीप साहब की आत्मा को शांति दे।

Exit mobile version